आमला … विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है आज क्षेत्र के मोरखा , उमरिया, हरदोली मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और जनसंपर्क किया मनोज मालवे ने पहले तो मोरखा मे स्थित राम मंदिर मे आशीर्वाद प्राप्त कर जनसंपर्क शुरू किया मनोज मालवे ने कहा की कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात की और क्षेत्र मे सर्वागीण विकास कार्य करने की बात की उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही क्षेत्र मे कर्ज माफी , बिजली बिल माफ, महिलाओ को 1500 रुपये बिना शर्त दिए जाएंगे , 500 रुपये मे गैस सिलेंडर दिए जाएंगे इसी तमाम योजनाए कांग्रेस सरकार लेकर आ रही है। बैठक मे कांग्रेस के
बोरदेही ब्लाक नरेंद्र चचड़ा, विजेंद्र भवसार , विजय पारधी , सुखदेव नारे सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।