जनसेवा कल्याण समिति के सदस्यों का अंगवस्त्र पहनाकर एवं तुलसी जी के पौधे प्रदान कर सम्मान
पर्यावरण के लिए अपना नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करवा चुकी बैतूल की संस्था ग्रीन टाइगर्स द्वारा जनसेवा कल्याण समिति के सदस्यों का अंगवस्त्र पहनाकर एवं तुलसी जी के पौधे प्रदान कर सम्मान किया। ग्रीन टाइगर्स के कार्यो की झलक आप आमला-बैतूल मार्ग पर बैतूल सीमा में प्रवेश करते हुए हमलापुर में देख सकते है,वृहद स्तर पर किये गए वृक्षारोपण,एवं पार्क निर्माण,बोरी बंधान व शहर भर में हरियाली के लिए किए विभिन्न कार्य उनके प्रयासो की कहानी स्वयं कहते है,वहीं रक्तक्रान्ति,घायल पशुओं की सेवा एवं रोगियों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने वाली जनसेवा कल्याण समिति का समाजसेवा के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान है।
ग्रीन टाइगर्स संस्था के तरुण वैद्य जी भावेश पटेल जी भूपेन्द्र मालवी जी एवं संतोष डेहरिया जी रविवार आमला पधारे एवं जनसेवा कल्याण समिति के राहुल धेण्डे,सागर चौहान, अमित यादव,नितिन
ठाकुर,अनिल सोनपुरे,शुभम खातरकर, यश कार्ले,सुरेश सागर,शेखर साहू निलेश बेडरे सुजल चौहान चंदन जैन सहित अन्य सदस्यों का सम्मान उनके परोपकारी कार्यो व सेवाभाव को देखते हुए किया गया।