वृक्षारोपण कर मनाया

प्रमोद सूर्यवंशी

वृक्षारोपण कर मनाया समाजसेवी मनोज मालवे का जन्मदिन

पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष समाजसेवी कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि ऊर्जावान हसमुख सरल सहज मिलनसार मृदभासी मनोज मालवे का अवतरण दिवस बड़े ही धूम धाम से नगर के प्रबुद्ध जनों के बीच मनाया गया इस शुभ अवसर पर केक काटकर एवं पुष्पगुच्छ एवं माला से मालवे जी का जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक बधाई प्रेषित की इस शुभ अवसर पर मनोज मालवे द्वारा श्री महावीर हनुमान गौशाला हेतु ₹1100 की राशि दान स्वरूप प्रदान की गई उल्लेखनीय की मनोज मालवे जी द्वारा सदैव ही गौशाला हेतु अपनी ओर से सेवार्थ कर करते रहते हैं श्री मनोज मालवे द्वारा सभी इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों का आभार माना गया इस पावन अवसर पर गायक महेंद्र मानकर द्वारा बार बार दिन ये आए बार बार दिल ये गए हैप्पी बर्थडे टू यू और सलामत रहे दोस्ताना हमारा गीत प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश सोनी सेवादल अध्यक्ष विजेंद्र भावसार, यशवंत चढ़ोकार ,श्याम सोनी, बंटी सोनी, राजेंद्र बिहारिया, वसंत पाल, निक्की कवाडकर, नीरज कटारिया, दिलीप चौकीकर, सचिन नागले, बिसराम उइके ,नितिन सराटकर, महेश यादव, रमेश सूर्यवंशी , महेश यादव पटेल, एवं नगर के प्रबुद्धजनो भारी संख्या में इष्ट मित्र द्वारा बधाईयां प्रेषित की एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रेषित की

Get real time updates directly on you device, subscribe now.