अंधे कत्ल का पर्दाफाश

प्रमोद सूर्यवंशी

 

दिनाँक 29.11.23 को पुलिस थाना आमला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनतलाई में चंद्रशेखर उर्फ बंटी नागले पिता जगदीश नागले की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर कुचलकर की गई हत्या के जघन्य अपराध मे पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी तथा एसडीओपी मुलताई श्री सुरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में आमला पुलिस ने आरोपीयो को ज्ञात कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 29.11.23 को जगदीश नागले निवासी सोनतलाई द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि उसके लडके बंटी नागले की गनेर सिंह राजपूत निवासी सोनतलाई के गन्ने के खेत मे सिर को पत्थर से कुचलकर अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट पर आमला थाने मे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप. क्र. 918/23 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उपरोक्त अंधे कत्ल की जटिल गुत्थी को सुलझाने हेतु एसडीओपी मुलताई द्वारा भी मौके पर पहुंचकर अंधे कत्ल की परिस्थियो का बारिकी से अवलोकन कर मार्गदर्शन दिया गया था।

पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास रहने वाले एवं गुजरने वाले लोगो से सघन पूछताछ कर पाया कि बंटी की प्रत्यु से ठीक पहले सित्तु परमार एवं गुणवान सिंह राजपूत का म्रतक से शराब के नशे मे होकर झगडा हुआ था। इसी आधार पर साक्ष्य एकत्रित कर पुलिस द्वारा आरोपी मलखान उर्फ सित्तू परमार पिता धांधु परमार निवासी सोनतलाई एव गुणवान सिंह पिता गज्जू सिंह परमार निवासी सोनतलाई को हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो दोनो के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया। पूछताछ पर आरोपियो द्वारा बताया गया कि आरोपी सित्तू की किसी आवांछनीय हरकत के वारे मे उसके परिवार को प्रतक ने बता दिया था एवं आरोपी गुणवान से गन्ने के खेत के संबंध मे विवाद था। आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त प्रकरण मे थाना आमला से निरी. सत्यप्रकाश सक्सेना उनि. बहीद खान सउनि. प्रहलाद सिह तिलवरिया प्रआर. 394 आलोक पटेल आर. 395 नागेंद्र सिंह आर.576 कन्हैया रघुवंशी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.