निःशुल्क मोतियाबिंद परीक्षण तथा ऑपरेशन शिविर का आयोजन

प्रमोद सूर्यवंशी

अभिनव समाज कल्याण संगठन नवांकुर संस्था मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं जन सेवा कल्याण समिति आमला व पाढर चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद परीक्षण तथा ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया डॉ अशोक नरवरे BM0 आमला नरेंद्र गढ़ेकर जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी , राहुल धेंडे जन सेवा समिति आमला द्वारा नेत्र शिविर

का शुभारंभ किया गया । डां. रामदास . गढ़ेकर (नेत्र विज्ञानी ) डां.प्रेम नयन (नेत्र विज्ञानी ) द्वारा 74 नेत्र रोगियों की जाँच की गई जिसमे 27 रोगियों को लेंस प्रत्यारोपण हेतु पाढर चिकित्सालय भेजा गया । शिविर में पंजीयन .जितेंद्र सिकरवार ,मुन्नालाल डोंगरे द्वारा किया गया । नितिन खातरकर (पत्रकार ) , हरि मोहबे ,सुरेश खातरकर ,निक्की साहू , राधिका बामने , प्रवीण झाड़े व परामर्शदाता घनीराम गढ़ेकर का विशेष सहयोग रहा ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.