यूनाईटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आज बाल उत्सव का हुआ आयोजन “हम बच्चे बन जाएं”… बालाजीपुरम मंदिर प्रांगण में हुआ आयोजन
स्कूलिंग, टी.वी. और मोबाइल में आजकल के बच्चों का बचपन कहीं खो गया है… इसलिए तन और मन की बीमारियां भी बढ़ गई हैं। बच्चों का बचपन खोना उनके अंदर के स्वभाव को बदल रहा है जिससे समाज में क्रोध और अपराध बढ़ रहे हैं।
बच्चों के लिए यह “बचपन बचाओ” की सकारात्मक पहल बालाजीपुरम संस्थापक सेम वर्मा ने की है। बच्चों के बचपन को जीवंत रखने के लिए उन्होंने ” बाल उत्सव” का आयोजन आरंभ किया है। इस उत्सव में चाय-नाश्ता-लंच सब होगा और साथ ही होंगे खेल, प्रतियोगिताएं, अपनी हाबी औऱ कला ये सबकुछ होगा पूरी तरह से निःशुल्क… हर रविवार आयोजित किया जाता हे जहाँ आज यूनाईटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया बैतुल के जिला अध्यक्ष डॉ संदीप परिहार जी एवं संभाग अध्यक्ष डॉ योगेश पवार द्वारा सभी बच्चो को फर्स्ट ऐड व स्पोर्ट्स इंजरी की बारे मे मार्गदर्शन दिया गया व ”cpr पद्धति का उपयोग कैसे ” पर जानकारी बच्चो को दी गई.. बालाजीपुरम के मुख्य महंत व खेल प्रशिक्षक रोहित महाते (NIS coach) की उपस्थित रहे तथा यह कार्यक्रम मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किये जाते हे