ससून्द्रा से किया जनसंपर्क शुरू , नहीं किए विकास कार्य

प्रमोद सूर्यवंशी

 

आमला … आज कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे ने ग्राम ससून्द्रा मे हनुमान मंदिर मे पूजा अर्चना कर जनसंपर्क व बैठक की शुरुआत की कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे ने आज ग्राम ससून्द्रा , लालावाड़ी , जाम्बाड़ा , बोरदेही , बाबरबोह मे जनसम्पर्क किया और कार्यकर्ताओं की बैठक ली आज कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे डाक्टर योगेश पंडाग्रे पर जमकर बरसे मनोज मालवे ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि प्रदेश भाजपा मे भाजपा की सरकार होने के बावजूद डाक्टर पंडाग्रे क्षेत्र मे विकास कार्य नहीं करवा पाए क्षेत्र मे बेरोजगारी व्याप्त है, लोग काम करने और पेसे कमाने पलायन कर रहे है। विकास कार्यो मे क्षेत्र पिछड़ा हुआ हैं विधायक पंडाग्रे अपने आप को जिस ग्राम के निवासी बताते है उस ग्राम मे समस्या का अम्बार लगा हुआ हैं लेकिन विधायक ने कभी विकास कार्यो की

ओर ध्यान नहीं दिया जिस कारण क्षेत्र वासी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं । क्षेत्र वासी क्षेत्र मे विकास की आश लगा बेठे थे लेकिन विधायक ने अपना और अपने कार्यकर्ताओं का ही विकास करवाया हैं हैं बैठक मे समस्त मंडल सेक्टर के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.