ग्रामीणों ने कहा आपके कराए विकास कार्यो का मिल रहा फायदा।

 

आमला।

भाजपा प्रत्‍याशी डॉ0 योगेश पंडागरे ने कल गुरूवार को नामांकन दाखिल करने के बाद शुक्रवार से क्षेत्र मे जनसंपंर्क शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जनसंपंर्क के दौरान उन्‍हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला। डोर टू डोर जनसपंर्क के दौरान मतदाताओं ने भाजपा प्रत्‍याशी को उनके व्‍दारा कराए गए अलग-अलग विकास कार्यो के लिए धन्‍यवाद दिया। प्रत्‍याशी पंडागरे अपने स्‍वभाव के मुताबिक सादे लिबाज मे कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे । बाजे-गाजे के साथ जनसंपंर्क कर रहे प्रत्‍याशी पंडागरे के साथ पार्टी के कार्यकर्ता तो थे साथोसाथ जिस गांव मे पहुचें वहां के लोग भी उनके साथ इस कार्यक्रम मे शामिल

होते रहे। इस दौरान कार्यकर्ता भाजपा की केंद्र और राज्‍य सरकार की जन कल्‍याणकारी योजनाओं के पंपलेट बाट रहे थे। शुक्रवार को उन्‍होनें अपना जनसंपंर्क ससुंद्रा गांव से किया। इस दौरान वे झिटापाटी बोथिया ब्राम्‍हणवाड़ा अंबाड़ा बेलमंडई नयेगांव देवठान नांदपुर रमली नांदीखेड़ा पोही परसोडी रंभाखेड़ी लालावाड़ी काजली आदि गांव पहुचे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.