(अपनी माताजी श्रीमति तारा जायसवाल के 74 वें जन्मदिवस के अवसर पर)
शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में पदस्थ प्रो. नीतू जायसवाल माहोरे(इतिहास विभाग) जो कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिये सजग हैं एवं प्रकृति के प्रति उनका विशिष्ट अनुराग है। वे प्रतिवर्ष अपने परिवार के प्राथमिक संबंधियों के जन्मदिन के अवसर पर पौधे रोपित कर प्रकृति में हरियाली को समृद्ध करनें हेतु कृत संकल्पित है। उन्होनें अपनी मां श्रीमति तारा जायसवाल के 74वें जन्मदिन 06 अगस्त के अवसर पर महाविद्यालय परिवार को 25 पौधे गमलों सहित प्रदाय कर न केवल एक
अनुकरणीय पहल की है, बल्कि उन्होनें इन पौधौं से परिसर का आकर्षक बनाने हेतु सिलसिलेवार स्थापित कर पौधों को जीवन्त रखने का संकल्प लिया। ज्ञातव्य हो कि महाविद्यालय परिसर आज विविध प्रजाति के पौधो से सुसज्जित है। उसमें रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. नीतू जायसवाल माहोरे की अहम्
भूमिका है। महाविद्यालय परिवार ने इस सकारात्मक पहल को सराहनीय रेखांकित करते हुए जनसामान्य को इसका अनुकरण करनें का आवाह्न किया। महाविद्यालय परिवार नें माताजी श्रीमति तारा जायसवाल के स्वस्थ्य व दीर्द्यायु होने की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।







