विधायक ब्रह्मा भलावी ने कहा फूल छाप कांग्रेसी – कांग्रेस को नुकसान पहुंचाते हैं 18 वर्षों से बीजेपी सत्ता में है पहले के विधायकों ने क्या कार्य कराया कुछ पता ही नहीं चलता

कांग्रेस सरकार बनेगी तो चिचोली में शासकीय महाविद्यालय खुलेगा -आशुतोष चौकसे*

हेमंत वागद्रे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है और हमारे बैतूल जिले के पांचों विधायकों को आप लोगों के सहयोग से हम जीताकर लाएंगे

 

चिचोली || एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में चिचोली पहुँचे भा.रा.छा.सं के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे का क्षेत्र में हर्ष भुसारी के नेतृत्व में अनेकों जगह स्वागत हुआ। तत्पश्चात चिचोली में हर्ष भुसारी द्वारा आयोजित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कार्यकर्ता सम्मेलन के एक दिवसीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशुतोष चौकसे ने कहा क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय की ज्वलंत समस्याओं के लिए कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रारंभिक चरण में ही शासकीय महाविद्यालय नवीन सत्र 2024 से प्रारंभ होगा और कहा कि हमेशा वंचित और कमजोर वर्गों के लिए सतत संघर्ष जरी रहेगा।

क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री ब्रह्मा भलावी ने कहा कि फूल छाप कांग्रेसी कांग्रेसी को नुकसान पहुंचाते हैं 18 वर्षों से बीजेपी सत्ता में है पहले के विधायकों ने क्या कार्य कराया कुछ पता ही नहीं चलता है और कहां कि मेरे 4 वर्ष में कार्यकाल में गांव-गांव में मेरे द्वारा कराए गए कार्यों का हर व्यक्ति अवलोकन कर सकता है ,बैतूल विधायक श्री निलय डागा ने कहा कि छात्र नेताओं को कांग्रेस पार्टी के इतिहास का ज्ञान होना चाहिए छात्रों में उत्साह और जोश बहुत है इन्हें बूथ स्तर पर अपने साथियों के साथ सक्रिय होकर कांग्रेस के पक्ष में कार्य करना होगा तब ही माननीय श्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनेगी

,जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष श्री हेमंत वागद्रे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है और हमारे बैतूल जिले के पांचों विधायकों को आप लोगों के सहयोग से हम जीताकर लाएंगे ,जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा जी ने कहा कि 100 युनिट बिजली फ्री ,₹500 में गैस सिलेंडर एवं महिलाओं को नारी सम्मान में ₹1500 प्रति माह प्रदान किया जाएगा यह कमलनाथ जी का वचन है ।

सभा को पंचायती राज संगठन के समन्वयक श्री बृजभूषण पांडे ,युवा नेता ऋषि दीक्षित, राहुल पटेल, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष विजय आर्य, विधायक प्रतिनिधि अशोक राठौर ,आदि लोगों ने भी संबोधित किया मंच का संचालन पूर्व पार्षद रुपेश आर्य एवं आभार अनिल भुसारी ने किया ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता कमल सेठ ,रमेश मालवीय ,वीरेंद्र मदरेले ,सुुधिर जैसवाल ,डॉ कमलेश सोनी ,पार्षद रोहित आर्य ,सोनू जयसवाल ,सैम आर्य ,विकास आर्य ,धर्मेंद्र भलावी ,मनीष आर्य ,जैद खान ,राहुल छत्रपाल ,गौरव खातरकर ,युवक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित आर्य ,मिक्की आर्य ,हनी सोनी ,गौरव आर्य

,पलाश पटेल ,क्रशांशु बावने ,कृष्णा पटवारी ,पूर्व सरपंच माना सिंह ,सोनू धुर्वे ,आशुतोष आर्य ,सूरज यादव ,रामजीलाल बड़ौदे ,विजय बिसोने ,नोमेश ईवने ,सुदामा यादव ,छोटु यादव ,शिवम आर्य ,आर्यन आर्य ,निक्की बिगवा ,अभिषेक पवार ,मयूर आर्य ,रितिक बाथरी ,सुमित पंडोले और ग्रामीण क्षेत्र से 500 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यकर्ताओं ने ब्रह्मा भलावी को पुनः विधायक एवं श्री कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया ।

रामजी भाऊ कोरकू के नाम किए जाने की मांग आदिवासी समाज कई वर्षों से कर रहा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.