रावण वध, राम राज्याभिषेक के साथ हुआ रामलीला का समापन

 

*समापन अवसर पर रामलीला का मंचन करने वाले पात्रों का हुआ विशेष सम्मान*

*जितेन्द्र निगम – चिचोली*

*नव युवक मानस मंडल, नव युवक रामलीला मंडल के तत्वाधान में शारदीय नवरात्र पर्व पर नगर के बाजार चौक पर 123वे वर्ष मे आयोजित श्रीरामजी के जीवन पर आधारित रामलीला में रावण वध, राम राज्याभिषेक एवं रामलीला का मंचन करने वाले पात्रों के सम्मान के साथ समापन हुआ.*

एक ही परिवार के भरोसे भाजपा और कांग्रेस

*मंगलवार को रामलीला महोत्सव के अंतिम दिन राष्ट्रीय स्वयं संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने रामलीला मंच पर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर रामलीला का शुभारंभ किया। इसके पश्चात नवयुवक मानस मंडल और नवयुवक रामलीला मंडल से जुड़े संचालक मंडल अनिल सिंह कुशवाहा संजय आंवलेकर, शंकर राव चढोकार,रितेश मालवीय मधुकरराव देशमुख, मुकेश मालवीय, राजेश राठौर, कृष्णा सोनी, अमन सिंह कुशवाहा ने रामलीला मंच से रामलीला मंचन मे अपनी कई पीढियां से कर रहे पात्रो का शाल एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मान किया इस दौरान नवयुवक मानस मंडल के अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा ने बताया कि रामलीला मंचन में स्थानीय कलाकार द्वारा अथक प्रयास कर भारतीय संस्कृति को रामलीला मंचन के माध्यम से आम लोगों को परिचित कराया जा रहा है यह पूरे बैतूल जिले के लिए गौरव की बात है. यहाँ ऐसे परिवार हैं जो कई पीढीयो से रामलीला मंचन मे अपने ‌अभिनय का परिचय देते आ रहे हैं.*

*रामलीला मंचन में पूरे 10 दिन तक मंच संचालन शंकर राव चढोकार और अमन सिंह कुशवाहा ने किया. शंकर चढोकार ने बताया कि नगर में 123 वर्ष में रामलीला महोत्सव में स्थानीय कलाकारों द्वारा राम जन्म से लेकर रावण वध एवं श्रीराम राज्याभिषेक का वृतांत मंचन किया . रामलीला हमारी भारतीय संस्कृति है. इसलिए जीवंत रखने के लिए सबका दायित्व बनता है, रामलीला के अंतिम दिन मेघनाथ वध रावण वध राम राज्याभिषेक का मंचन हुआ*

*रामलीला मंचन मे स्वं धन्नु सोनी , स्व रामप्रसाद सोनी की स्मृति में श्याम किशोर सोनी और सुनील सोनी की ओर से रामलीला में सबसे सर्वश्रेष्ठ अभिनय मे हनुमान के रोल में सुनील सुनारिया को रनिंग शील्ड प्रदान की गई.*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.