डूबने से छात्र की दर्दनाक मौत,चार बहनों का अकेला भाई था* *तैरना जानता धा फिर भी डूब गया

जितेन्द्र निगम – चिचोली

 

 

*अपने परिवार के साथ पुरुषोत्तम मास के पवित्र स्नान के उद्देश्य से ताप्ती सरोवर मुलताई मे स्नान कर रहे जोगली निवासी किशोर छात्र वंश कारे की दर्दनाक मौत हो गई। वंश चार बहनों का अकेला छोटा भाई था। जानकारी के मुताबिक वंश अच्छी तरह से तैरना जानता था लेकिन सरोवर की दलदली मिट्टी में फंसने से उसका दम घुट गया।*

*जानकारी के अनुसार चिचोली के पास जोगली निवासी कुछ महिलाएं ताप्ती सरोवर में स्नान के लिए सुबह 8:00 बजे एक जीप से जोगली से रवाना हुई थी। उनके साथ वंश कारे भी अपनी माँ के साथ गया था। ताप्ती सरोवर के महाआरती घाट पर स्नान के दौरान वंश ने डुबकी लगाई लेकिन दलदल में फंस जाने के कारण वापस बाहर नही आ सका। महिलाओं के शोर मचाने पर घाट पर सुरक्षा के लिए तैनात युवाओं ने काफी मशक्कत के बाद वंश को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर

दिया। वंश की माता कमल बाई कारे ने बताया कि वंश अच्छी तरह से तैरना जानता था । लेकिन वह घाट की दलदली मिट्टी में फंस गया और उसका दम घुट गया। वंश का शव दोपहर में उसके निवास स्थान जोगली लाया गया । घटना की खबर मिलते ही जोगली ग्राम मे ही शोक की लहर छाई हुई थी । वंश की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में उसके मित्र समाज के युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। इस दौरान उसकी माता कमल कारे

और चारों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मिर्जापुर डेम के पास उसका अंतिम संस्कार किया गया। उल्लेखनीय है कि वंश कारे उत्कृष्ट विद्यालय चिचोली में 11वीं कक्षा का छात्र था।*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.