*राज्य स्तर पर हासिल किया कांस्य पदक*
*परंपरागत लाठी चालन प्रतियोगिता में छात्राओं ने क्रिया उत्कृष्ट प्रदर्शन*
*चिचोली*
*पिछले दिनों उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय परंपरागत लाठी चालन एवं मलखंब व्यायाम प्रतियोगिता में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल चिचोली की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है. कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की खेल प्रशिक्षक विजया गहलोत ने बताया कि उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय परंपरागत लाठी चालन प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से कक्षा दसवीं की छात्रा कशिश नारायण शर्मा और 11वीं की छात्रा नीति सुभाष यादव ने भाग लिया. इन दोनों छात्राओं ने लाठी चालन मे
उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता मे कांस्य पदक हासिल किया. छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य डीके केलकर,विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीके शर्मा, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त स्टाफ और विशेष रूप से इन छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करने वाली नगर की समाजसेविका रेखा पंडागरे ने बधाई दी है.*