कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

 

चिचोली – पिछले 10 वर्षो से मप्र की जनता शोषित और उपेक्षित है, जब-जब चुनाव सामने आते है तब-तब भाजपा की शिवराज सरकार को जनता की याद आती है, अब पूरे प्रदेश की जनता घोषणावीर शिवराज के जाल में फसने वाली नही है और आगामी चार माह बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनाने के लिए जनता पूरा मन बना चुकी है। उक्त उद्गार ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव और बैतूल जिला प्रभारी श्री चन्द्रिका प्रसाद द्विवेदी ने कही आगे उन्होंने कहा कि चिचोली ब्लॉक कांग्रेस ने पूरे 99 बूथों पर कांग्रेस संगठन तैयार किया है यह पार्टी के लिए गौरव की बात है। इससे यह विश्वास है कि कार्यकर्ताओं में जो ऊर्जा का संचार हुआ वह विधानसभा चुनाव में बढ़त के रूप में देखने को मिलेगा इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं उनकी टीम बधाई के पात्र है।

क्षेत्रीय विधायक ब्रम्हा भलावी की कार्य प्रणाली से जन मानस संतुष्ट है और ऐसे लोकप्रिय, निष्ठावान और समर्पित विधायक बहुत कम है यह आपके क्षेत्र के लिए खुशी की बात है। पार्टी उन्हे पुनः सम्मान देगी जल्द ही मण्डल, सेक्टर तथा बीएलए का प्रशिक्षण आयोजित होगा। उन्होंने नाराजगी और चेतावनी के लहजे में कहा कि जो लोग पार्टी संगठन में पद चाहते है और सत्ता आने पर निगम मण्डल में पद की अपेक्षा करते है वे लोग कमलनाथ जी की नारी सम्मान योजना के फार्म भरने वाले कार्यकर्ताओं को मना करते वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर ले वन कांग्रेस कार्यकर्ता कहलाने के लायक नही रहेंगे। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री हेमन्त वागदे ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही पांच हार्स पावर की बिजली का बिल माफ और महिलाओं को 1500 रूपये नारी सम्मान सहायता और किसानों का कर्जा माफ तथा 100 यूनिट बिजली मुक्त सहित अनेक योजना का लाभ मिलेगा।

विधायक ब्रम्हा भलावी ने कहा कि में कांग्रेस का सच्चा और निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ भाजपा की काली कमाई के पैसे मुझे खरीद नहीं सकती मेरे क्षेत्र की प्रजा के सम्मान को मैं कभी ठेस नहीं पहूचा सकता और निरंतर जनकल्याण की सेवा में हमेशा संघर्षशील और प्रयासरत रहूंगा कमलनाथ जी ने जो मुझ पर भरोसा किया वह जीवन भर कायम रहेगा। ब्लॉक अध्यक्ष विजय आर्य ने अपने 02 वर्षीय कार्यकाल का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुये कहा कि घर बलो, घर-घर चलो अभियान हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, भारत जोड़ों यात्रा के दौरान विभिन्न स्तरों पर ग्राम पंचायत मलाजपुर के सरपंच श्रीमति मानासिंग कुमरे 300 साथियों सहित एवं चुरनी ग्राम पंचायत में सरपंच गणेश उइके 400 साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हुए।

संगठन प्रभारी श्री चन्द्रिका प्रसाद द्विवेदी की संगठन क्षमता और ब्रम्हा भलावी विधायक की सर्वजन समुदाय के सर्वागीण विकास की कल्याणकारी योजना अंतिम छोर के व्यक्ति को प्राप्त हो रही है और ब्लॉक कांग्रेस के जीवंत सम्पर्क के परिणाम स्वरूप एन०एस०यू०आई० के यूवा नेता हर्ष भुसारी के नेतृत्व में चुरनी भाजपा भूथ अध्यक्ष रामभरोस यादव पूर्व सरपंच धरमदास धुर्वे पंच बुद्ध काजले 50 से अधिक साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए इनके अलावा चिरापाटला, चुरनी, कुरसना एवं अन्य पंचायतों के यूवा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए जिसमें आशुतोष आर्य, सुमित पण्डोल, लक्की नागले, सुरेन्द्र करोथे, मनोज धुर्वे, मयंक सहित 50 से अधिक यूवा कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी डॉ राजेन्द्र देशमुख, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नारायण घोटे, महिला अध्यक्ष पुष्पा पन्द्राम, राजेन्द्र जायसवाल, बटनू पटेल, नरेन्द्र आर्य, रमेश गायकवाड़ राहुल पटेल जिलामहामंत्री मण्डलम अध्यक्षगण कृष्णा पटवारी, सोनू धुर्वे सरपंच गणेश मर्सकोले, मालसिंग इवने राजेन्द्र यादव, बदामी यादव हनी सोनी, इंदिराबाई बडोदे महिला अध्यक्ष, छोटू यादव पिछड़ा वर्ग ब्लाक अध्यक्ष सुभाष यादव, तनवीर खान, राजेन्द्र पटेल उपसरपंच मनीष आर्य जिलामहामंत्री संवादल बोदे गुरुजी, रामप्रसाद यादव गुरूजी, अर्जुन यादव चुलिया, भूताराव शर्मा निवारी, मंगीलाल इवने रोझड़ा, भालूसिंग जामठी, रामप्रसाद बोद्ध बिहारी इवने ठामूसिंग, जगदीश आर्य जोगली, तोनू जायसवाल, सोनू पण्डोले अदीप आर्य, रुप्पू आर्य, सैम आर्य, हर्ष भुसारी, आर्यन आर्य, संजू जायसवाल, अशोक आर्य अध्यक्ष आर्य समाज, राजेन्द्र राठौर रमेश मालवीय, रमाकांत सोनी, हरकचंद मदरेले, बुद्ध प्रजापति दिनेश वंशकार,

मोहित आर्य पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस युवा नेता गौरव आर्य, नवनीत आर्य, पिछडा वर्ग जिला उपाध्यक्ष, रूपेश आर्य पूर्व पार्षद रोहित आर्य पार्षद, पंचल आर्य, शिवम आर्य, दीपक शेषकर, संजू ठेकेदार, रविन्द्र आर्य, सोनू कड़वे बहादूर उड़के, जगदीश आर्य, राहुल चंदेलकर नोमेश इवने श्याम चौकीकर, मनोज यादव बीरपुर, रामकिशन यादव, हरीष यादव, अक्कू पटेल आदि उपस्थित थे। मंच संचालक जिला कांग्रेस के महामंत्री राहूल पटेल, एवं आभार पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सुभाष यादव ने किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.