कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया* *तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सीमांकन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
*चिचोली*
*कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा ने बुधवार को जिले के तहसील कार्यालय चिचोली का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम हर्रावाड़ी, चूनाहजूरी, पाटाखेड़ा अन्य ग्रामों का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाएं देखी एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने मैदानी शासकीय कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। ग्राम पाटाखेड़ा में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।*
*तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीमांकन प्रकरणों के उचित निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि सीमांकन प्रकरणों में पक्षकारों को सुनवाई के लिए सूचना एवं पेशी दिनांक पटवारी द्वारा पंचनामा बनाते समय अनिवार्य रूप से दी जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नोटिस एवं इश्तहार आरसीएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन जारी किए जाएं। लोक सूचना अधिकारी के बोर्ड को अद्यतन किया
जाए। विनिष्टिकरण योग्य रिकार्ड विनिष्ट करवाया जाए। चिचोली में ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा 9वीं, 10वीं में गणित के शिक्षक श्री गावंडे का वेतन आहरण आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में आवश्यक सुधार लाया जाए। उत्कृष्ट विद्यालय चिचोली के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेईई की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से चर्चा की एवं आवश्यक मार्गदर्शन दिया। ग्राम हर्रावाड़ी में आंगनवाड़ी के निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रिकार्ड अद्यतन न रखे जाने एवं पोर्टल अपडेट नहीं करने की स्थिति मिलने एवं कुपोषित बच्चों के संबंध में सही जानकारी नहीं दिए जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हाईस्कूल हर्रावाड़ी के निरीक्षण में पाया कि हिन्दी विषय में निम्र प्रदर्शन के चलते शाला का परिणाम प्रभावित हुआ है, संबंधित विषय शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। यहां बीएलओ को भी शीघ्र बीएलओ रजिस्टर पूर्ण करने के लिए कहा गया।*
*ग्राम चूनाहजूरी में उचित मूल्य की दुकान के प्रभारी को एक माह के भीतर अपना रिकार्ड संधारण करने एवं ई केवायसी इत्यादि का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को पीडीएस दुकान के वितरण संबंधी समस्त रिकार्ड समक्ष में प्रस्तुत करने कलेक्टर ने निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामों में खाद्यान्न वितरण के लिए जाने वाले वाहनों का रोस्टर तैयार कर केन्द्रों पर उपलब्ध कराया जाए। यहां उन्होंने मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया एवं बीएलओ को डोर-टू-डोर सर्वे कर बीएलओ रजिस्टर पूर्ण करने के निर्देश दिए।*
*ग्राम पाटाखेड़ा में हाईस्कूल में बेस लाईन टेस्ट कॉपियों का निरीक्षण किया। यहां मतदान केन्द्र भवन के मरम्मत के निर्देश दिए। प्राथमिक शाला के निरीक्षण के दौरान पानी भराव की समस्या मिलने पर तत्काल नाली खुदवाकर पानी की निकासी करवाई। उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन पाटाखेड़ा के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। यहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा अभिलेख अद्यतन न किए जाने एवं सही जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। यहां उन्होंने नवनिर्मित हाईस्कूल भवन का भी निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में अनियमितता की जांच संंबंधी निर्देश सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को दिए।*
*ग्राम चौपाल का आयोजन*
*ग्राम पाटाखेड़ा में कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन कर आमजन की समस्याएं सुनीं गई। टाढर एवं कहुपानी में नलजल योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित उपयंत्री के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिए गए। आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक-2 की कार्यकर्ता द्वारा पोर्टल पर जानकारी अद्यतन नहीं किए जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच के लिए निर्देशित किया गया। राजाबैठक (पाटाखेड़ा) में शिक्षिका सुश्री
गीता डोंगरे की अनियमित उपस्थिति की शिकायत मिलने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए। जामुनढाना में प्राथमिक शाला में लीकेज एवं पेयजल की समस्या मिलने पर आवश्यक सुधार के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान प्राप्त अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को समय सीमा दी गई।*