भैंसदेही। कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमल किशोर नागले एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव रामू टेकाम के भैंसदेही ब्लॉक में प्रथम आगमन पर SC प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा जिला अध्यक्ष कमल किशोर नागले एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव रामू टेकाम की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष लवलेश गोलू पिपरदे के नेतृत्व में ग्राम पारड़ी में बैठक आयोजित की गई। जिसमें हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की।
बैठक में जिला अध्यक्ष कमलकिशोर नागले ने कार्यकर्ताओं को एससी विभाग को मजबूत करने एवं संगठन विस्तार को लेकर निर्देश दिए।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव रामू टेकाम ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में युवा बेरोजगार हैं, पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस,खाद्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे,जिससे जनता बेहाल है।
टेकाम ने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में पहुंचकर मोदी व शिवराज सरकार की विफलताओं एवं कमलनाथ जी की 15 महीने की उपलब्धि को जनता को बताए।
196 विशेष रेलगाड़ियां होली के अवसर पर
बैठक में प्रमुख रूप से एनएसयूआई प्रदेश सहसचिव मोहित राठौर,देवेन्द्र लांगड़े,कांग्रेस सेक्टर अध्यक्ष रणधीर नरवरे,कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ब्लॉक अध्यक्ष सतीश लांडे,जनपद सदस्य मोहन धुर्वे,कांग्रेस आई टी सेल ब्लॉक अध्यक्ष शिवपाल आठोले,अंकित पिपरदे,दीपेश हरसुले,लवकेश पिपरदे,रामचन्द्र हरसुले,भावेश राठौर, दीनदयाल राठौर,
सतीश अमरुते, महेश पिपरदे, ऋषिकेश लांडे, शिवचरण हरशूले, कमलेश पिपरदे,लखनलाल पिपरदे, गोकुल राठौर,बबलू राठौर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ठेकेदार ने काम करा लिया नहीं दी मजदूरी तो श्रम विभाग ने दिलाई