देखे वीडियो : सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी परेशान हैं ग्रामीण : भैसदेही क्षेत्र का मामला

Watch video: Villagers are upset even after complaining on CM helpline: Case of Bhaisdehi area

बैतूल जिले के भैसदेही विकासखंड के ग्राम पंचायत आमला में लोग परेशान हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि समस्या के निराकरण के लिए करीब 2 महीने पहले सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई उसके बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। देखे वीडियो

गांव के वासुदेव गलफ्ट, बुधराव धोटे, श्री राम धोटे, सहित महिलाओं ने भी बताया कि वार्ड क्रमांक 13 आदर्श मोहल्ला मैं सड़क बहुत ही खराब स्थिति में है रास्ते में जहां-तहां पत्थर पड़े हुए हैं मोरम के ढेर पड़े हुए हैं। रास्ता बहुत ही उबड़ खाबड़ है इस रास्ते से बाइक सवार तो चल ही नहीं सकते पैदल यात्री पत्थरों की ठोकर लगने से गिर जाते हैं । रात के समय तो घर से बाहर भी नहीं निकलते ।

इस समस्या के निराकरण के लिए गांव के लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई निराकरण नहीं हो रहा है। और परेशान होकर सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की लेकिन 1 महीने से अधिक समय बीत गया है उसके बाद भी कोई सुधार कार्य नहीं हो रहा है। लोगों का कहना है कि कुछ ही दिनों में बारिश होने पर और परेशानियां बढ़ जाएगी ।उन्होंने कलेक्टर महोदय से अपील की है कि समस्या का निराकरण किया जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.