संत रविदास भवन का निर्माण कार्य रोकने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग

राहुल छत्रपाल

 

भैंसदेही। नगर के संत रविदास समाज संगठन द्वारा विगत दिनों ग्राम मांडवी विकास खंड आठनेर के व्यक्तियों द्वारा बलपूर्वक समाज को ग्राम पंचायत द्वारा आवंटित शासकीय भूमि पर संत रविदास की मूर्ति स्थापना हेतु मंच बनाने से रोकने व समाज के लोगों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दिए जाने एवं पूर्व में जन सहयोग से बनें कच्चे मंच को तोड़ फोड़ करने वाले ग्राम पंचायत मांडवी के के विरुद्ध अविलंब दंडात्मक कार्रवाई किए जाने हेतु एक ज्ञापन रविदास समाज संगठन द्वारा बुधवार को एम.के.बमनाह एसडीएम भैंसदेही को सौपा 

रविदास समाज संगठन के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय भूस्कुटे एवं पार्षद महेश थोटेकर ने बताया कि ग्राम मांडवी में  समाज के लोगों की मांग पर विगत 28 जनवरी 2023 को प्रस्ताव क्रमांक 5 के अनुसार ग्राम मांडवी में संत रविदास भवन निर्माण हेतु उपरोक्त शासकीय भूमि का प्रस्ताव समाज के लोगों को दिया गया था।जिसके चलते उक्त रिक्त शासकीय आवंटित भूमि पर संत रविदास भवन बनाए जाने हेतु माननीय दुर्गादास उईके सांसद बैतूल द्वारा 250000 रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है l

ग्राम मांडवी के सामाजिक लोगों द्वारा उक्त आवंटित भूमि पर तभी से सामाजिक सहयोग से कच्चा चबूतरा बनाया गया एवं वहा झंडा गडकर संत रविदास महाराज की फोटो लगाकर उनकी पूजा अर्चना एवं संत रविदास जयंती के कार्यक्रम भी समय-समय पर शांतिपूर्वक रूप से करते चले आ रहे हैंl किंतु ग्राम पंचायत द्वारा उक्त प्रस्तावित शासकीय भूमि पर बने कच्चे मंच के आसपास मटन मार्केट एवं अन्य दुकानें लगवा कर अतिक्रमण करवाया जा रहा है एवं गंदगी फैलाई जा रही है

जिससे समाज के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैl विगत 3 सितंबर 2023 को समाज के लोग सुबह उक्त आवंटित भूमि पर बने मंच पर फैली गंदगी को साफ सुथरा करने एवं वहां पर पक्का चबूतरा बनाने के लिए सामग्री लेकर गए तो ग्राम मांडवी के  व्यक्तियों द्वारा ग्राम के सामाजिक लोगों को धमकियां देते हुए कहा कि तुम लोग यहां कोई निर्माण कार्य नहीं करोगे यदि कोई निर्माण कार्य करोगे तो हम उसे जे .सी .बी मशीन लाकर

तोड़ देंगे जिससे समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है तथा समाज के लोगो में भय का वातावरण निर्मित हो गया है। ज्ञापन के माध्यम से समाज के लोगों द्वारा  व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग कर समाज को न्याय दिलाने की मांग की गई है।

अन्यथा समाज के लोगों द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी l ज्ञापन सौंपने वालों में विजय कुमार भुस्कुटे ,महेश थोटेकर पार्षद,

श्रीराम भूस्कुटे,पंजाबराव थोटेकर, सचिन भुस्कुटे, नारायण थोटेकर, ईश्वर वाशंकर, अभिषेक थोटेकर ,परसराम डांगे सहित समाज के लोग उपस्थित थे l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.