ठेकेदार ने काम करा लिया नहीं दी मजदूरी तो श्रम विभाग ने दिलाई

13 श्रमिकों को श्रम विभाग ने ठेकेदार से दिलवाई मजदूरी
____________________________________

सहायक श्रमायुक्त नर्मदापुरम संभाग के द्वारा 13 श्रमिकों को ठेकेदार से उनकी मजदूरी दिलवाई गई। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार देवेन्द्र करार ने छिन्दवाडा जिले से आए हुए 13 मजदूरों से मजदूरी कार्य कराने के बाद उनका मानदेय नहीं दिया गया था। जिसकी शिकायत सहायक श्रमायुक्त को मिलने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा ठेकेदार से पूछताछ की गई। श्रमिकों से भी चर्चा की गई श्रमिकों ने बताया कि उनके द्वारा माखन नगर जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जरापुर एवं बिकौर में मजदूरी का कार्य किया गया है। उन्हें ठेकेदार से कुल राशि रुपये 50,160 रुपये. का भुगतान किया जाना था। लेकिन दोनों पक्ष के बीच सामंजस्य नहीं बैठने पर भुगतान रोक दिया गया। इसकी शिकायत श्रमिकों के द्वारा श्रम विभाग के कार्यालय में कई थी।

कृषक अपने खाते की नकल, खेत का अक्श विभागीय बेवसाईट पर निशुल्क देख सकता

क्षेत्रीय श्रम निरीक्षक सुश्री सरिता साहू द्वारा इस संबंध में सक्रियता पूर्वक मजूदरों को तत्काल ठेकेदार से भुगतान की कार्रवाई कराई गई। श्रम विभाग द्वारा दी गई समझाइश के आधार पर ठेकेदार ने श्रमिकों को भुगतान कर दिया। मजदूरी प्राप्त करने के बाद सभी श्रमिकों ने खुशी जाहिर करते हुए विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए होली का त्योहार मनाने के लिए अपने घर की ओर प्रस्थान किया।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना तहत आवेदन प्राप्ति का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ – विभिन्न स्थितियां जिनमें आवेदन लाड़ली बहना पोर्टल में ग्राहय नहीं किया जा सकेगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.