जनपरिषद के गोवा कारनिवाल में हर्षल बजाज बनीं मिस इंटरनेशनल

भौरा l इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ़ पीपल, जन परिषद और जे एम वी वी एस एस के संयुक्त तत्वाव धान में आयोजित गोवा कारनिवाल में संपन्न हुए ब्यूटी पेजन्ट में सुश्री हर्षल बजाज ने ऑनलाइन और ऑफलाइन के करीब 64 पार्टिसिपेट्स को पछाड़ते हुए मिस इंटरनेशनल टाइटैनिक यूनिवर्सल ब्यूटी के क्राउन को जीता l इसके पूर्व उन्होंने मिस टाइटैनिक इंडियन ब्यूटी का ख़िताब भी हासिल किया l मिस यूनिवर्स श्रुति पटोले और गोवा की जानी मानी फैशन डिज़ाइनर सुश्री रितु पुरी ने हर्षल बजाज एवं अन्य विजेताओं को क्राउन सैस सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान किये l मिस स्नेहा उगरेंट,दिव्या शिरोड़कर, रोहिणी,डिंपल शाह और संतोष कबलकर .मिस टाइटैनिक इंडियन ब्यूटी की अलग अलग श्रेणियों में उपविजेता रहीं l आरती मेहता ने मिसेज़ टाइटैनिक इंडियन ब्यूटी का ख़िताब जीता l
गोवा कारनिवाल में प्रथम दिन पर्यावरण पर केंद्रित अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता जन परिषद के चेयरमैन और पूर्व डी जी पी श्री एन के त्रिपाठी ने की l मिसेज़ यूनिवर्सल श्रुति पटोले के साथ साथ सर्वश्री जितेन्द्र कपूर, डॉ प्रमोद पाटिल,ओ पी गुप्ता और प्रो अरुण सिंह मंच पर मौजूद थे l इस अवसर पर अध्यक्ष एन के त्रिपाठी ने अपने उदगार प्रगट करते हुए कहा कि जन परिषद अपनी रचनात्मकता को लगातार प्रमाणित करती जा रही है l थाईलैंड के बाद गोवा में आयोजित इस व्यस्थित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए श्री त्रिपाठी ने संस्था के व्यापीकरण की अवधारणा को मूर्तरूप देने की बात की l कांफ्रेंस के खाली समय में सभी सदस्यों को स्टेडी टूर कराया गया l बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन का अवार्ड सुश्री अनुष्का नायक और रीना कुमारी को प्रदाय किया गया l
अंतिम दिवस जस्टिस आई एस श्रीवास्तव, बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री राज शर्मा एवं गजेंद्र पुरोहित जी, अध्यक्ष श्री एन के त्रिपाठी, फैशन डिज़ाइनर सुश्री रितु पूरी, मिस टाइटैनिक यूनिवर्सल ब्यूटी सुश्री हर्षल बजाज एवं मिसेज़ यूनिवर्सल श्रुति पटोले की विशिष्ट उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया l इस अवसर पर जस्टिस श्रीवास्तव ने भारतीय संस्कृति को प्रमुखता देने की अपील की उन्होंने कहा कि संस्कृति को छोड़ने के कारण समाज पतन की ओर जाने लगता है lजिसमे प्रमुख रूप से राज शर्मा, गजेंद्र पुरोहित, महेंद्र जोशी, प्रमोद दुबे, जितेन्द्र कपूर, रऊफ खान लाला, अरुण किलेदार,राजीव दीक्षित, लखविंदर सिंह ढिंदशा, केतन देसाई,गोविन्द चौरसिया, अबनीश कुमार आनंद,ओ पी गुप्ता, राजेश गुप्ता,हेमंत पटेल, डॉ अनुष्का नायक, हर्षल बजाज, श्रुति पटोले,मोहन अग्रवाल, विजय दीक्षित, डॉ प्रमोद पाटिल,अजय नागपुरे, राखी आनंद, संतोष राठौर, भूपेंद्र राठौर, महेंद्र वर्मा, ज्ञान सिंह चौहान एवं ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य नब्बे वर्षीय श्री लक्ष्मण राव घोड़की को सम्मानित किया गया l सभी सत्रों का सफल संचालन श्री महेंद्र जोशी ने तथा आभार प्रदर्शन रामजी श्रीवास्तव ने किया l अंतिम दिवस श्री एन के त्रिपाठी सर की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान में तेजी लाई जाये और सदस्यता अभियान में पहिले पदाधिकारी गण सदस्यता जमा करें और फिर नये सदस्यों को प्रेरित करें l यह भी निर्णय लिया गया कि यदि कोई सक्रिय सदस्य राशि जमा करने में अक्षम है तो उसे मानद सदस्य बनाया जा सकता है पर किसी भी चैप्टर में *दो से अधिक मानद सदस्यता देने का प्रावधान नहीं रहेगा l*
जय जनपरिषद के उदघोष के साथ कारनिवाल समाप्त हुआ l

Get real time updates directly on you device, subscribe now.