Nsui *एनएसयूआई ने किया सड़कों पर बने गड्डो को कलर पेंट से चिन्हित *

 

चिचोली | भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन द्वारा जिला समन्वयक हर्ष भुसारी के नेतृत्व में चिचोली शहर की मेन रोड से लेकर कॉलोनियों व मुख्य रास्तों पर गड्ढों पर कलर पेंट से चिन्हित कर अनोखे तरीके से विरोध जताया गया।

हर्ष भुसारी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चिचोली नगर की सड़कें बदहाल हो चुकी है ,शहर की सड़कें चलने लायक नहीं हैं। शहर के अंदर की सड़कों पर नजर दौड़ाएंगे तो सिस्टम के गड्ढे आसानी से नजर आ जाएंगे। आए दिन हादसे का डर बना रहता है ,लेकिन नगर परिषद के अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने सड़को पर आज तक ध्यान नही दिया। हर्ष ने कहा कि जब चुनाव आता है तो यहां तुरंत पैचवर्क कर रोड़ियां डाल दी जाती हैं। बाकी समय रोड गड्ढों में तब्दील रहती है। दबाव बढ़ता है तो कभी कभार खानापूर्ति करने के लिए पैचवर्क जरूर होता है। वही वार्ड क्र. 7 के कांग्रेस प्रत्याशी गौरव आर्य ने कहा कि नगर परिषद और प्रशासन द्वारा जनता की समस्याओं की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया है। जहां से रोजाना लोग निकलते हैं। वहां पर एक अच्छा रोड होना चाहिए, वहां पर बडे़-बडे़ गड्ढे हैं। वार्ड क्र. 9 के कांग्रेस प्रत्याशी अर्पित आर्य ने बताया हमने इस सोई हुई सरकार और प्रशासन की आंखें खोलने के लिए रोड पर बने गड्ढे को कलर पेंट से चिन्हित कर हमने अपना विरोध जताया है । युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मोहित आर्य व नागर अध्यक्ष हनी सोनी का कहना है नगर परिषद में कांग्रेस की सरकार बनते ही विकास के कार्य तेजी से रफ्तार पकड़ेंगे । विरोध प्रदर्शन में NSUI के जिला समन्वयक हर्ष भुसारी ,वार्ड क्र.7 से कांग्रेस पार्षद पद के प्रत्याशी गौरव आर्य ,वार्ड क्र. 9 के प्रत्याशी अर्पित आर्य ,मोहित आर्य ,हनी सोनी ,एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष आर्यन आर्य ,मयूर आर्य ,पलाश आर्य ,सोहैल शाह ,कांग्रेस आई टी सेल के अध्यक्ष क्रशांशु बावने एवं अन्य एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.