नामाकंन प्रक्रिया के छठे दिन 29 अभ्यार्थीयो ने जमा किया- नामाकंन – 15 पुरुष 14 महिला

जितेन्द्र निगम -चिचोली

नगरीय निर्वाचन 2022 को लेकर नामांकन प्रक्रिया के छ्ठे शनिवार को चिचोली तहसील कार्यालय मे अभ्यर्थीयों द्वारा नामांकन जमा किए गए हैं ! रिटर्निंग अधिकारी नरेश सिंह राजपूत से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निर्वाचन 2022 की प्रक्रिया के तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने की प्रक्रिया के तहत आज शनिवार को 29 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है ! जानकारी के मुताबिक चिचोली नगर के वार्ड क्रमांक- 13 से रिजवान खान, 13 से राजेश राठौर, 8 -से मनीष दत्त 4 वार्ड से राकेश सोनी ,6 से लोकेश उईके ,10 से मोहनी जैन, 03 वार्ड से नीतू बशंकार 9 वार्ड से स्वरुपचंद मोटू यादव, 03 वार्ड से अनसुईया वानखेड़े 11वार्ड से साइन खान 02 से गीता गुप्ता 08 से अशोक राठौर 12 वार्ड से सुलोचना मालवीय 08 से समीर मंसूरी 03से दीपक शेषकर, 10से दीपमाला सोनी, 07 वार्ड से नीलम आर्य 11वार्ड से शहनाज बानो 06 से आसाराम धुर्वे 14 से लता आर्य 05 से रोहित आर्य, 02 से स्नेह लता सोनी 01 से सोनल राठौर 09 वार्ड से रामकिशोर खरे ,11से रुकईया खान 04 से जयप्रकाश राठौर 10 से रेहाना खान 14 से सुनीता प्रजापति 03 से मिथुन करते हुए पार्षद पद के प्रत्याशी द्वारा नामांकन जमा किए गए!
12 सितंबर दोपहर 3:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने अंतिम तारीख रखी गई है! 13 सितंबर को नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा की जायेगी । नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है।
शनिवार को 15 पुरुष एवं 14 महिलाओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर पार्षद पद हेतु नामांकन दर्ज किया है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.