Electricity कांग्रेस ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर कनिष्ठ अभियंता को सौंपा ज्ञापन

शाहपुर क्षेत्र में महीनों से चली आ रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस युवा ब्लॉक अध्यक्ष की अध्यक्षता में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली ऑफिस के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंप नाराजगी व्यक्त की। काफी लंबे समय से बिजली को लेकर क्षेत्र में समस्याएं देखी जा रही थी,बिजली के बढ़ते बिल में भी कमर्शियल मीटर को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों में असंतोष का माहौल है। युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रिंकु उपेंद्र वर्मा का कहना है की रोजाना कई बार बिजली काटी जाती है,मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती आम जनता के साथ साथ व्यापारियों के लिए बड़ी समस्या का विषय बन चुका है,विद्युत विभाग बिल की वसूली तो समय पर और पूर्ण रूप से करता है परंतु विद्युत वितरण में वर्तमान स्थिति यह है की हर एक दो घंटे में बिजली काटी जाती है जिससे व्यापारी जो खास तौर पर बिजली एवं बिजली उपकरण संबंधित व्यवसाय से जुड़े हैं,व्यापार में दोहरी मार खा रहे हैं, आउट सीजन होने की वजह से ऐसे व्यापारी एवं क्षेत्र के सभी व्यापारी परेशान हैं इस स्थिति को देखते हुए आज कनिष्ठ अभियंता शाहपुर को ज्ञापन सौंप त्वरित कार्यवाही कर समस्या के निदान हेतु ज्ञापन दिया गया है।
इस मौके पर धर्मेंद्र शुक्ला ,ऋतु राज राजपूत,
रिंकु वर्मा ,राहुल साहू,अभय सालोमन, रोहित राजपूत, अविनाश वर्मा,मयूर मालवीय,सुधांशु विश्वकर्मा, विशाल रधुवंशी, आकाश उइके,सागर वर्मा, आकाश मगरदे,टुन्नी ठाकुर ,दीपक श्रीवास राजकमल गुप्ता ,उपस्थित रहे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.