Cultural program in Gurusaheb school on Janmashtami festival : कृष्ण जन्म और माखन चोरी की सजाई झाकियाँ
*नन्हे – मुन्ने स्कूली बच्चों ने रचाई रास*
*कृष्ण जन्म और माखन चोरी की सजाई झाकियाँ*
*जन्माष्टमी पर्व पर गुरूसाहब स्कूल मे हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम*
*जितेन्द्र निगम – चिचोली*
*नगर के गुरुसाहब पब्लिक स्कूल मे जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया . स्कूल मे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे आकर्षक वेशभूषा मे राधा कृष्ण के रूप मे सजे बच्चों ने सुंदर झांकियाँ प्रस्तुत की. स्कूल के सभाकक्ष मे कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की डायरेक्टर डॉ.वर्षा मालवीय ने भगवान श्रीकृष्ण के पूजन के साथ किया. इसके बाद बच्चों ने श्री कृष्ण जन्म , गोपी रास , और बाल लीलाओं से संबंधित नृत्य नाटिकाऐं प्रस्तुत की. कार्यक्रम के दौरान बाल गोपालों द्वारा मटकी फोड़़ का कार्यक्रम भी हुआ. डा. वर्षा मालवीय ने अपने उदबोधन मे बच्चों को श्रीकृष्ण के आदर्शो पर चलने की सीख दी. कार्यक्रम का समापन भगवान श्री कृष्ण की महाआरती के साथ हुआ. कार्यक्रम मे स्कूल की डायरेक्टर डॉ. वर्षा मालवीय के साथ स्कूल का समस्त स्टाफ और सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे. कार्यक्रम का संयोजन सृष्टि माथनकर एवं मेघा साहू ने किया*.