राजनीतिक घमासान – किस पार्टी में जायेंगे शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक – भाजपा/कांग्रेस में घमासान
क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां प्रारंभ हो गई है किस क्षेत्र से किस पार्टी को बढ़त मिलेगी इसको लेकर राजनीतिक बिसायत बिछनी प्रारंभ हो गई है। यह तो प्रदेश से लेकर जिले तक के नेता जानते हैं कि घोड़ाडोंगरी विधानसभा आरक्षित क्षेत्र में स्थानीय नेताओं के दम पर ही विधानसभा प्रत्याशी को वोट मिलते हैं इसलिए जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए ग्राम पंचायत नगर परिषद के सरपंच अध्यक्ष जो निर्विरोध रूप से चुनाव में जीते हैं उन्हें पार्टी में मिलाने को लेकर राजनीतिक उठापटक का दौर शुरू हो गया है।
मुख्यमंत्री से सुने : लाडली बहना योजना में कौन होंगे पात्र – जिन्हें मिलेंगे एक हजार महीना
इसी कड़ी में इन दिनों नगर परिषद शाहपुर के निर्दलीय अध्यक्ष रोहित विक्की नायक सुर्खियों में छाए हुए हैं जनता भी टकटकी लगाए देख रही है कि रोहित विक्की नायक किस पार्टी का दामन थामेंगे चर्चाओं की माने तो शाहपुर के नगर अध्यक्ष रोहित विक्की नायक भाजपा के जिले और प्रदेश के नेताओं के संपर्क में हैं और भाजपा में शामिल हो सकते हैं वही स्थानीय नेताओं के साथ पटरी नहीं बैठ पाने के कारण मामला अटका हुआ है वही लोगों की माने तो एक वर्ग ऐसा भी है जिसका कहना है कि रोहित विक्की नायक शाहपुर के स्थानीय नेताओं की नेतागिरी के चलते कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और
घोड़ाडोंगरी विधानसभा में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड रामजीलाल उइके का रहा
ऐसे लोग बड़े ही दावे के साथ कह रहे हैं कि रोहित विक्की नायक कांग्रेस के लोकल नेताओं के संपर्क में पूरी तरह हैं और भाजपा की स्थानीय गुटबाजी के चलते अंततः कांग्रेसका ही दामन थामेंगे।
काफी लंबे अरसे से रोहित विक्की नायक के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं चल रही है लेकिन कई महीनों से जनता भी सुन सुनकर पक चुकी है कि रोहित विक्की नायक भाजपा में जा रहे हैं लेकिन
फ्रीडम फाइटर ट्रॉफी पर आर बॉयज घोड़ाडोंगरी ने जमाया कब्जा
अभी तक ऐसे कोई परिणाम सामने नहीं आने के कारण लोगों को भी अब लग रहा है कि रोहित विक्की नायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वही चौक चौराहा पान ठेला होटलों पर हो रही चर्चाओं मैं कहने वाले कह भी रहे हैं कि रोहित विक्की नायक विधानसभा चुनाव की रास्ता देख रहे हैं की जिस पार्टी की सत्ता में वापसी होगी उसी का दामन थामेंगे तब तक दोनों ही पार्टियों के नेताओं को आश्वासन दे रहे हैं कि उन्हीं की पार्टी में शामिल होंगे