*साँई धाम मे वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ* *रक्तदान शिविर मे 13 महिलाओं सहित 82 लोगों ने किया रक्तदान*

*जितेन्द्र निगम – चिचोली*

*तहसील मुख्यालय के समीप गोंडू मंडई ग्राम के पास स्थित श्री साईं धाम महोत्सव के प्रथम दिन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया . इस शिविर में 13 महिलाओं सहित 82 लोगों ने रक्तदान कर अनुकरणीय मिसाल कायम की. शिविर में 19 वर्ष की छात्रा एवं 18 वर्ष के एक छात्र ने भी प्रथम बार रक्तदान कर के युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया.*

*बुधवार को साईं धाम परिसर में रक्तदान शिविर की शुरुआत डॉ राहुल आर्य के रक्तदान से हुई . इसके बाद एक के बाद एक लगातार युवाओं एवं महिलाओं ने रक्तदान किया. महिलाओं में प्रमुख रूप से वर्षा पंजाबराव देशमुख, पूर्वी मनोज आर्य , माया सुभाष आर्य , सारिका क्रांति आर्य, रागिनी अमित आर्य , मनीषा राहुल आर्य , गीता बारस्कर , ममता सुनील आर्य , रूपाली रोहित आर्य , नलिनी सूरज गोस्वामी ने रक्तदान कर महिलाओं को भी इस पुण्य के कार्य में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया. 19 वर्षीय छात्रा श्वेता टोंगसे और 18 वर्षीय छात्र यश मकोड़े ने भी पहली बार रक्तदान करके मिसाल कायम की. शिविर के दौरान पाथाखेड़ा ग्राम के सुभाष आर्य के परिवार के 5 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वाले सभी महिलाओं और युवाओं को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया . रक्तदान शिविर में नगर परिषद अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय, उपाध्यक्ष वर्षा संजय आवलेकर , वरिष्ठ नागरिक राजेंद्र जायसवाल, अनिल सिंह कुशवाहा, विजय आर्य , संजय आंवलेकर , राहुल आर्य, मनोज आर्य , पार्षद रोहित आर्य आदि ने भी मौजूद रहकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की.*

*गुरुवार को निकलेगी पालकी यात्रा*

*19 जनवरी दिन गुरुवार प्रातः 11:00 से मुंबई एवं नागपुर के सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय 9 बार के पुरस्कार विजेता गरबा नृत्य कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी. यह चलित झांकी सत्य साईं मंदिर मालीपुरा से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए श्री साईं धाम पहुंचेगी. इसके बाद साँई धाम मे महामंगल आरती एवं महाप्रसादी वितरण होगा.*
*साईं धाम समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सभी कार्यक्रमों का लाभ लेने का निवेदन किया है.*

ठेकेदार ने लगाया चोरी का ट्रांसफार्मर खुलासा होने के बाद उतारकर ले गए बिजली कंपनी के कर्मचारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.