बैतूल जिले के शाहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम देशावाड़ी के शासकीय प्राथमिक स्कूल शिक्षा की क्या व्यवस्थाएं हैं यह इस वीडियो के माध्यम से देखा जा सकता है।
थोड़ी सी ही बारिश होने पर बारिश का पूरा पानी स्कूल के कैंपस में भरा गया है और स्कूल में पढ़ने आए बच्चे भी सड़क के पास खड़े होकर सोच रहे हैं की स्कूल के अंदर कैसे जाएं।
कैंपस में पूरा पानी भरा चुका है ऐसी परिस्थितियों में बारिश के इन 4 महीनों में स्कूल का संचालन कैसे होगा और बारिश के इन दिनों में बच्चे स्कूल में कैसे अंदर जाएंगे । इन बारिश के महीनों में बारिश का पानी स्कूल केंपस और कमरों में नहीं भराए इसके लिए क्या व्यवस्था होगी। यह पलकों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है।