Betul _ बालविवाह, बाल अपराध एवम स्वच्छता पर दिया मार्गदर्शन

जितेंद्र निगम

_

*मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम* अंतर्गत रविवार दिनांक 02/04/2023 को छात्र छात्राओं को चिचोली विकास खंड *शिक्षा अधिकारी डी.के. शर्मा* द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया । अपने संबोधन में श्री शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को *बाल विवाह , पाक्सो एक्ट , बाल अपराध , स्वच्छता अभियान , लाडली बहना योजना एवं नेतृत्व क्षमता आदि विषयों* पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित अध्ययन सामग्री का वितरण छात्र छात्राओं के मध्य किया गया।

कल नहीं होगी इन कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा : देखे आदेश

इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय चिचोली के व्याख्याता अरविंद चौरागड़े ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया एवं सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में ब्लॉक के समस्त परामर्शदाता सुमित आर्य , प्रो. राजेंद्र निगम , स्वप्निल जयसवाल , मदन मालवीय , प्रेमलता छारले एवम बीएसडब्ल्यू तथा एमएसडब्ल्यू के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

जब बारात में ऊँट भी नाचे – देखे वीडियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.