फलदार पौधे भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित

फलदार पौधे भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की. ग्राम चारगांव में शिक्षक लखन धारणवार पुत्र प्रह्लाद और लक्ष्मीनारायण धारणवार ने अपने पिता की तेरहवीं के कार्यक्रम में 10 फलदार पौधे लगाकर समाज में एक नई जागृति लाई है. युवा कतिया समाज संघठन के साथी छबिराम आरसे ने श्रद्धांजलि में आये सभी सामाजिक नागरिको को धन्यवाद देते हुए कहा कि

समाज में नई सोच के साथ-साथ नई पहल होना चाहिए. पर्यावरण लिए पौधे लगाना बहुत जरूरी है, साथ ही अपने परिजन की याद के रूप मे सदा जीवित रहेगे. इस अवसर पर श्री राजेश ताम्रवर, नरेश बारसे, लक्ष्मण भोरसे, संजू बरड़े, . आदि सामाजिक साथि उपस्थित हुए.