इंडिया अगेंस्ट बाल शोषण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित, गुड टच एंड बेड टच के बारे में भी बच्चों को उदाहरण देकर विस्तार पूर्वक दी जानकारी
शाहपुर । गुरुवार को माध्यमिक शाला शाहपुर में आईना ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में सुमन जन जागृति संस्थान कोठा द्वारा इंडिया अगेंस्ट बाल शोषण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्था की ओर से महेश यादव द्वारा उपस्थित कूल 75 बच्चे / बच्चियों को बाल शोषण ,उत्पीड़न क्या है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया कि किस प्रकार से बच्चों के ऊपर अलग-अलग प्रकार से शोषण, उत्पीड़न होते हैं जैसे मानसिक शोषण शारीरिक शोषण, भावनात्मक शोषण ,यौन शोषण ,सांस्कृतिक शोषण, उपेक्षा बाल हिंसा ,महिला हिंसा एवं उन से होने वाले दुष्प्रभाव जैसे मानसिक तनाव
अवसाद डिप्रेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।एवं बच्चियों को बताया गया कि आपके सहयोग के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 याद रखें यदि आप अकेले हो और आपको कोई डरा रहा है! तो आप इस नंबर पर मदद मांग सकते हैं खेलों में आप बॉक्सिंग जूडो कराटे भी सीखिए इससे आप खुद मजबूत होंगे और दूसरे बच्चों को भी मजबूत बनाएंगे घर में आपके मम्मी एवं बड़ी दीदी लोगों के लिए तथा बड़ी गर्ल्स के लिए विकट परिस्थिति में या अन अपेक्षित घटना के समय महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 याद रखें इस हेल्पलाइन का
उपयोग करके आप उनसे मदद मांग सकते हैं ताकि उन्हें उनके ऊपर होने वाले शोषण या किसी महिला के ऊपर होने वाले किसी भी प्रकार के अत्याचार या हिंसा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई हो सके इसी क्रम में गुड टच एंड बेड टच के बारे में भी बच्चों को उदाहरण देकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई कि शरीर के लिए अच्छा स्पर्श एवं बुरा स्पर्श क्या है एवं स्पर्श का समर्थन एवं बुरे स्पर्श का विरोध कैसे करना है एवं साथ ही बच्चों को शिक्षा का अधिकार आदि के बारे में बताया गया कि बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार या शिक्षा के लिए अनिवार्यता
कितनी है एवं आपके आस-पड़ोस एवं गांव में यदि कोई बच्चा उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने या गरीबी के कारण स्कूल नहीं जा रहा है तो उसे स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करें क्योंकि शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है एवं बच्चों को स्कूल की सभी गतिविधियों में बढ़कर हिस्सा ले एवं स्वयं ही सुरक्षा के लिए व मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत होकर अपनी आत्मरक्षा खुद कर सके इस कार्यक्रम में
शाला के प्रधान पाठक श्रीमती कवड़कर मैडम ने कहा बच्चो के लिए यह कार्यक्रम काफ़ी सराहनीय है और बच्चे इस कार्यक्रम से जागरूक होंगे अंत में प्रधानाचार्य द्वारा इस विषय पर बच्चों की काउंसलिंग की तथा बच्चों के सशक्तिकरण हेतु संस्था द्वारा बाल शोषण विषय पर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में बताई गई हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं 1090 का उपयोग बच्चों को ऐसे समय करने के लिए कहा गया जिस समय उनको कोई
मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा हो इसे स्वयं याद रखें एवं दूसरों को बताने के लिए कहा गया एवं आईना ऑर्गेनाइजेशन एवं सुमन जन जागृति संस्थान कोठा दोनों को धन्यवाद दिया गया और भविष्य में भी ऐसे ही अनेक विषयों पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम करने की अपील की गई अंत में संस्था की स्वयंसेवक महेश यादव द्वारा आईना ऑर्गेनाइजेशन एवं सुमन जन जागृति संस्थान कोठा दोनों की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित समस्त भाई-बहनों एवं सभी लोगों के कार्यक्रम की सफलता हेतु धन्यवाद दिया गया।







