गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के तत्वधान में होने वाले रामचरितमानस महायज्ञ के संबंध में चिचोली नगर की बैठक संपन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में सनातनी धर्मावलंबियों ने सहभागिता की । गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के जिला अध्यक्ष उमेश जी पेठे प्रांत पूर्णकालिक वीरेंद्र जी बिलगौया प्रांत प्राकृतिक चिकित्सा प्रमुख आदरणीय नवीन जी वागद्रे ने बैठक को संबोधित करते हुए होने वाले विविध कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति के प्रांत चिकित्सा प्रमुख आदरणीय नवीन वागद्रे जी ने कहा कि यज्ञ चिकित्सा भारत की अति प्राचीन चिकित्सा पद्धति है l विशिष्ट मंत्रों की शक्ति के साथ औषधि युक्त सामग्री से हवन का धुआं
रोम छिद्रों मुंह नाक के माध्यम से शरीर में पहुंच कर लाभ देता है तथा शरीर रोग मुक्त हो जाता है l यह यज्ञ प्रकृति के संवर्धन पोषण के निमित्त ही नहीं तो स्वास्थ्य संवर्धन का भी जन जागरण और स्वास्थ्य के प्रति लोगों में संवेदना जगाने हेतु कारगर सिद्ध होगा। माहभर चलने वाले यज्ञ के बीच में विविध कार्यक्रमों का भी समिति द्वारा आयोजन किया गया है जिसमे वृहद व्रक्षारोपण , रक्तदान ,प्रतिभा सम्मान समारोह , खाटू श्याम जागरण संपन्न होगे। जिलाध्यक्ष उमेश पेठे जी ने आवाहन करते हुए कहा कि इस यज्ञ कार्य में अधिक से अधिक जोड़े से हम लोगों को सहभागिता करते हुए यज्ञ कार्य में पूर्ण अर्जित करने के लिए तन मन धन से सहयोग प्रदान करना है ।