वरिष्ठ कांग्रेसी अंबिका प्रसाद मिश्रा और कमल परसाई जी ने आधा सैकड़ा से अधिक साथियों के साथ पीसीसी भोपाल में की घर वापसी– कमलनाथज़ी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संघर्ष का लिया संकल्प
बैतूल – घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर ब्लाक के कांग्रेस पार्टी से स्तीफा दे चुके अंबिका प्रसाद मिश्रा एवं कमल परसाई ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय भोपाल पहुंचकर कांग्रेस पार्टी में अपनी घर वापसी की। वहीं अंबिका प्रसाद मिश्रा ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से राजनैतिक मतभेद के चलते कांग्रेस पार्टी से स्तीफा दिया था परन्तु हम सभी जन्मजात कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े हुए हैं इसलिए हमने अपने कार्यकर्ताओं के
साथ वहीं ग्रामीण अंचल के बीजेपी कार्यकर्ताओं, सरपंच,पंच, सभी ने भोपाल पी सी सी कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेसी संगठन प्रभारी प्रकाश जैन, प्रभारी प्रदेश संगठन मंत्री व प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बड़ोनिया,जिला संगठन प्रभारी स्पेंसर लाल जी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई वहीं सभी ने एक स्वर में कमलनाथ जी के नारे लगाते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने की बात कही और सभी
कार्यकर्ताओं की एक ही अंश है कि सभी कार्यकर्ता कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अंबिका प्रसाद मिश्रा, कमल किशोर परसाई, श्रीकांत शुक्ला, कन्हैया वर्मा,घिसवा चौरे, घनश्याम वर्मा, विष्णु सिंह शेलू, अशोक बाजपेई,राजू नवड़े,बसंत वर्मा, चिरोंजी परतें, रामभजन धुर्वे,सम्मर परतें,तातू धुर्वे,छोटू परतें, धनराज वर्मा,माखन नवड़े इत्यादि शामिल रहे।
वहीं अंबिका प्रसाद मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी में अपनी घर वापसी होने पर प्रदेश की सभी नेताओं, बैतूल जिले के विधायकों,जिला अध्यक्षों,जिला संगठन प्रभारी सहित सभी को तहदिल धन्यवाद दिया।







