कांग्रेसियों पर दर्ज FIR वापस लेने को लेकर युवा कांग्रेस ने सौंपा एसपी के नाम एसडीओपी भैंसदेही को ज्ञापन

Youth Congress submits memorandum to SDOP Bhainsdehi in the name of SP to withdraw FIR registered against Congressmen

 

भैंसदेही। आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल,विधानसभा अध्यक्ष (पार्षद)महेश थोटेकर के नेतृत्व में आमला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही को लेकर एवं दर्ज एफ.आई.आर. वापस लेने हेतु बैतूल जिला पुलिस अधीक्षक के नाम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही को ज्ञापन सौंपा।

इस विधानसभा से भाजपा, कांग्रेस से नया चेहरा फहरा सकता है जीत का परचम, इन मुद्दों को लेकर भाजपा से नाराज हैं लोग, कई गांव के लोगो ने विधायक – सांसद को नही देखा
युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व युवा कांग्रेस आमला के बैनर तले जन हित मे बोरी सारणी मार्ग के सुधार को लेकर किये गये आंदोलन की विधियक सूचना प्रशासन को 3 दिन पूर्व दे दी गई थी एवं धरना स्थल पर नायाब तहसीलदार आमला द्वारा ज्ञापन लेने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

गंभीर एवं जनहित के मुद्दे पर प्रशासन को पूर्व सूचना देकर धरना देने पर भी पुलिस प्रशासन द्वारा धरने पर बैठे कांग्रेस जनो पर एफ.आई.आर. दर्ज कर दी गई।
वही पूर्व मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (A B V P) के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को बिना किसी सूचना के जाम कर दिया गया था उन पर आज तक कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।

यहां दो तरह की पुलिस प्रशासन की पक्षपात पूर्ण कार्यवाही स्पष्ट नजर आ रही है।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष (पार्षद) महेश थोटेकर ने कहा कि सत्तापक्ष के दबाव में करीब दो दर्जन कांग्रेसियों पर धारा 341 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
युवा कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है।

और मांग करती हैं कि जनहित के मुद्दों पर पूर्व सूचित कर दिये गये धरना आंदोलन मे दर्ज प्रकरण की पुन: विवेचना कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज FIR वापस लिया जाये।
ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रानू ठाकुर,कांग्रेस उपभोक्ता प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव आरिफ खान,युवा नेता आदित्य लिखितकर,राजा देशमुख, रोहित मोहरे,नानू डांगे, योगेश मोहरे,सोनू सैय्यद,मोहन,छोटू,सूरज मोहरे सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.