विशेष व्याख्यान विद्यार्थियों ने जाना ठोस अवस्था भौतिक का अवलोकन व उनकी संभावनाओं को
*शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही मैं आयोजित हुआ*
भैंसदेही। शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विश्व बैंक पोषित मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना की अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों व क्वालिटी लर्निंग सेंटर के तहत भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय विशेष विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन “ठोस अवस्था भौतिकी का अवलोकन एवं संभावनाएं ” विषय पर आयोजित किया गया! विशेषज्ञ व्याख्यान के मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय भोपाल के भौतिक शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ चंद्रभान माकोड़े उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक श्री जितेंद्र कुमार दवंडे के मार्गदर्शन में विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डॉक्टर माकोड़े ने अपने व्याख्यान में भौतिक पदार्थों के व्यवहारों के बारें में तथा हमारे आसपास की सभी वस्तुओं के संरचना से संबंधित बुनियादी अवधारणाओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने भौतिक विज्ञान के विभिन्न अनुप्रयुक्त क्षेत्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विशेषकर अभियांत्रिकी के क्षेत्र से परिचित करवाते हुए प्रतिभागियों से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उनके विचारों को विकसित करने का प्रयास किया।
उन्होंने भौतिक शास्त्र विभाग को अन्य विभागों के साथ जोड़कर किस प्रकार बेहतर बनाया जा सकता है एवं भौतिक शास्त्र विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में संभावना तथा रोजगार के विभिन्न अलग-अलग अवसरों के बारे में अपने विचार विद्यार्थियों से साझा किए ।
उक्त व्याख्यान में भौतिकशास्त्र के स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण तथा महाविधालयीन स्टॉप उपस्थित रहा ।
कार्यक्रम का संचालन भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सतीश कुमार कासदे के माध्यम से किया गया ।
इसी क्रम में विश्व बैंक परियोजना की उत्कृष्टता गतिविधियों के बारे में महाविद्यालय के विश्व बैंक परियोजना के नोडल ऑफिसर श्री विजय कुमार गोरे जी ने विस्तार से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन भौतिक शास्त्र विभाग की अतिथि विद्वान सुश्री खुशबू अड़लक द्वारा प्रकट किया गया।