आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को किया याद

 

भैंसदेही। आज भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष गजानन आठवेकर के नेतृत्व में भैंसदेही अंबेडकर ग्राउंड पहुंचकर डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
एन एस यू आई प्रदेश सह सचिव मोहित राठौर ने बाबा साहब के गरीबो व पिछड़े लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए किए गए संघर्षोंं पर प्रकाश डाला।
कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष गजानन आठवेंकर ने बाबा साहब के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा है कि अम्बेडकर जी भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। उन्होंने विविधता लिए भारत देश को एक मजबूत और लोक हितैषी संविधान दिया। इसकी नींव पर भारतीय लोकतंत्र निरंतर आगे बढ़ रहा है।
बाबा साहेब को भारत देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल, विधानसभा अध्यक्ष पार्षद महेश थोटेकर,युवा नेता देवेश आंठवेकर,कुशल अनेराव,गौरव वैष्णव,योगेश मोहरे,नानू डांगे,आकाश इवने,बंटी पठान,वासु चौहान,मनीष दांडगे,राधे राठौर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

*अंबेडकर समिति ने मनाया महापरिनिर्वाण दिवस*

अंबेडकर समिति भैंसदेही द्वारा बाबा साहब के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
एवं उनके बताए मार्गो पर चलने की शपथ ली।
जिसमें अंबेडकर समिति अध्यक्ष यादवराव मोहरे, दी बुद्धिस्ट सोसाइटी अध्यक्ष मदन विजयकर,रामा वासनकर,रफीक खान,मोहित छत्रपाल,हंशु भुसकुटे,सहित अम्बेडकर समिति के सदस्य उपस्थित रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.