*प्रवेशोत्सव एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम।*🚲🚲🚲🚲
*आज दिनांक 01/04/25 को शासकीय माध्यमिक शाला -बांसपुर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच श्री रामबक्स वरकड़े जी एवं उपसरपंच श्री राजेश भोरसे जी संस्था प्रमुख श्री एम.एल.आहके सर के द्वारा नवीन छात्र ,छात्राओं को तिलक लगाकर एवं पेन भेंट कर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।*
*साथ ही अतिथियों के द्वारा कक्षा 6वी के छात्रों को साइकिल वितरण किया गया।*
*प्रवेशोत्सव/साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री के.एस वरकड़े सर, श्री दशरथ धुर्वे सर, श्री दीपक अहिरवार सर, श्रीमती राधिका खाड़े जी, श्रीमति जीत्तो धुर्वे जी, श्रीमती रक्षा प्रजापति जी आदि उपस्थित रहे।*
*सभी नवीन छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं।*
📓🖍️📔🖊️📕🚲🚲🚲📓🖊️