सात दिवसीय संगीतमय श्रीमतभागवत कथा का आयोजन

प्रमोद सूर्यवंशी

सात दिवसीय संगीतमय श्रीमतभागवत कथा का आयोजन

प्रभात पट्टन क्षेत्र स्थित ऐनखेड़ा गांव संगीतमय सात दिवसीय श्रीमतभागवत कथा शुभआरंभ रविवार 30 मार्च से हुआ ।जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं हाथ में कलश व पुरुष भगवा ध्वज लिए नजर आए। गाजे -बाजे के साथ भक्ति गीतों के बीच श्रद्धालु नाचते झूमते नजर आए। जिसमें प्रथम दिवस कथा शुभारंभ होने से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। भागवत कथा बैतूल जिले के ग्राम कल्याणपुर के सुप्रसिद्ध कथावाचक प० प्रमोद कपले के मुखारविंदु से होना सुनिश्चित है। संगीतमय भागवत कथा की कलश यात्रा में सैकड़ो क्षेत्रवासी ग्रामीण श्रद्धालु एवं भक्तजन शामिल हुए।

कथा व्यास के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा में दर्जनों वाहनों पर सवार श्रद्धालु भक्ति गीतों के बीच थिरकते नजर आए। भागवत कथा की पूर्णाहुति का आयोजन होगा। इसके अलावा आगामी 5 अप्रैल को महाप्रसादी व भंडारे का भी आयोजन होगा । कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी भक्तजन तथा महिलाएं मौजूद रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.