जल गंगा संवर्द्धन अभियान*
के अन्तर्गत जलाशयों की सफ़ाई पौधरोपण छोटी नदियां तालाब व अन्य संरचनाओं के सरकछड़ के लिए आज घोड़ाडोगरी नगर परिषद के झीलपा में सभी नगर परिषद के कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर साफ सफ़ाई अभियान चलाया और साफ सफ़ाई की जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल ऊइके नगर परिषद अध्यक्ष मीरावंती उईके उपाध्यक्ष सोनू खनूजा पार्षद योगेश कवडे… राहुल इवने सीएमओ के एस उईके उपयंत्री पंकज सिंह धुर्वे.. एवं समस्त नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।।।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
