सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में हुआ प्रेरणा संवाद-
दुनिया मे माता पिता ही एकमात्र ऐसे शख्स है जो अपने बच्चों की हर गलती को माफ करते है
घोड़ाडोंगरी। लोकशिक्षण संचानालय एवं आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के आदेशानुसार सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी(कक्षा 1 से 12) में दिनांक 17 मार्च2025 से 24 मार्च2025 तक कक्षा पहली, छठवीं नौवी एवं कक्षा ग्यारहवीं जीवविज्ञान गणित एवं कला संकाय में रिक्त सीटों पर प्रवेश फार्म प्राप्त कर प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 26 मार्च2025 तक नियमानुसार संपन्न कराई गई। नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों एवं पालकों का शाला से परिचय करवाने हेतु दिनांक 28 मार्च एवं दिनांक 29 मार्च2025 को विद्यार्थीयो, पालक शैक्षिक संवाद एवं केरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा ग्यारहवीं ,नौवी एवं छठवीं के नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया ,संवाद कार्यक्रम में पालकों एवं विद्यार्थियों का शाला से परिचय, शिक्षा सत्र में होने वाली विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा एवं कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के विषय चयन पर चर्चा कर केरियर काउंसलिंग की गई । वही शाला में चल रहे व्यावसायिक पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई ।
सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में विद्यार्थी ,पालक शैक्षिक संवाद कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ प्रारंभ की गई ।तत्पश्चात उपस्थित पालकों, विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रेरणा गीत प्रधानपाठक विक्रांत गावंडे द्वारा प्रस्तुति दी- ये जीवन है ,इस जीवन का व थोड़ा गम है थोड़ी खुशियां यहां धूप है यही छाव है प्रस्तुत की गई । सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य विवेक तिवारी द्वारा विद्यालय के बारे में उपस्थित पालकों एवं विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया । विद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्राओं अपने संवाद प्रस्तुत किए जहां विद्यालय की सीनियर छात्रा दुर्गा टेम्रवाल ने बताया कि सीएम राइज विद्यालय हर कार्य में बेस्ट है, यहां शिक्षण के साथ हर गतिविधि कराई जाती है यहां प्राचार्य महोदय का मार्गदर्शन हम सभी को मिलता रहता है । शिक्षक और छात्रों का फ्रेंडली कनेक्शन, साथ ही छात्रों को खेल, स्काउट गाइड ,राज्य स्तरीय प्रतियोगिता , नीट , जेईई की कोचिंग सहित एक अच्छा अनुशासन यहां पर मिलता है । वहीं छात्रों की उपस्थिति 75% अनिवार्य है । सीनियर छात्रा आरती बारसे ने कहा यहां पर प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाती है हर कार्य छात्रों को सिखाया जाता है ।सभी शिक्षक बहुत मेहनत करते हे, शिक्षक स्टाफ बहुत अच्छा है। विद्यालय की अध्यनरत छात्रा आरती गोहे ने कहा मैं यहां पर 2 साल से पढ़ रही हूं यहां प्रैक्टिकल, शैक्षिक संवाद एवं हर गतिविधियों में छात्रों को सम्मिलित किया जाता है ।शैक्षिक संवाद में पहुंचे पालकों से चर्चा की गई तो पालक तुलसीराम खेरवा, श्रीमती लक्ष्मी उईके, श्रीमती पूर्वा चौरे, सुशीला धुर्वे, रतनलाल साहू, प्रवीण अग्रवाल, उमेश चौरे ने बताया कि सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य विवेक तिवारी के मार्गदर्शन में छात्रों को शिक्षा के साथ बेहतर अनुशासन, अच्छी प्रयोगशाला बेहतर शिक्षकों का स्टाफ ,कंप्यूटर लैब सहित हर गतिविधि में विद्यार्थियों को सम्मिलित कराया जाता है साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में अवसर प्रदान किया जाता है। प्राचार्य बोर्डपरीक्षा के दौरान छात्रों से मिलने घर तक आते हैं ।प्राचार्य विवेक तिवारी हर समय पालकों एवं विद्यार्थियों से संवाद करते रहते हैं ,वे बच्चो का एक पिता की तरह हौसला बनाए रखते हैं उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं ।हम सभी
पालक संवाद कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय द्वारा बताई सारी बातों का अच्छे से अनुसरण करेंगे ।
संवाद कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थी एवं
पालकों को शाला भ्रमण करवाया गया ।जिसमें आईसीटी लैब ,रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, जीव विज्ञान, व्यावसायिक प्रयोगशाला पुस्तकालय एवं अध्यापन कक्षा का भ्रमण कराया गया।
1 अप्रैल को आयोजित होने वाले प्रवेश उत्सव की रूपरेखा बताकर उसमें सभी विद्यार्थियों पालकों को आमंत्रित किया गया ।
ट्यूशन, गाइड, बच्चों के लिये जहर है : विवेक तिवारी
बच्चा जितनी मेहनत करेगा उतना सफल होगा। यहाँ बच्चो को नैतिक शिक्षा के तहत श्रमदान भी कराते है। पालक को एडमिशन किया है तो अपने बच्चे पर नियमित ध्यान देना होगा।अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।12 वी की परीक्षा दे चुके बच्चों ने विधायलय में शिक्षकों, प्राचार्य के अनुभव पालको से साक्षा किये।फेल बच्चो के रेमेडियल क्लास की जानकारी दी।उन बच्चो ने अपने अनुभव सुझाये जो वन्दे भारत ट्रेन से दिल्ली घूमने गए अमूल डेयरी सहित अन्य जगह से मिली जानकारी को साझा किया।Ncc, रेडक्रास ओर अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।पिछले वर्षों के रिजल्ट की जानकारी दी।
प्रयोगशाला की जानकारी दी,पालको को लैब का निरीक्षण कराया।प्रोजेक्टर के माध्यम से विधायलय में होने वाली गतिविधियों से पालको ओर नव प्रवेशी बच्चों को जानकारी दी।पालको को गन्ने का रस पिलाया।स्वच्छता , प्रतिदिन ध्वजारोहण की जानकारी दी। विक्रांत गावंडे ने गीत प्रस्तुत किये जिन्हें पालको ने सराहा।समर केम्प 1 से 10 मई तक की जानकारी दी।दुनिया मे माता पिता ही एकमात्र ऐसे शख्स है जो अपने बच्चों की हर गलती को माफ करते है। बच्चो को अपने माता पिता से झूठ नही बोलना चाहिए।बच्चों को भी अपना सबसे बेहतर देना चाहिए इससे उनका ही भविष्य बनेगा।