*पत्रकार सुरक्षा कानून पर ठोस निर्णय शीघ्र: मुख्यमंत्री डॉ यादव*
*मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के महाधिवेशन का शुभारंभ*
बैतूल जिले के पत्रकारो पर बगैर जाँच के प्रकरण दर्ज करने एव सुसाइट केस की सीआई डी जाँच को लेकर मांग पत्र सौपा
बैतूल/ सारनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकारों की विभिन्न मांगों पर जल्दी ही ठोस निर्णय लिया जाएगा।मुख्यमंत्री बुधवार को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुरैना में आयोजित 25 वें त्रिवर्षीय दो दिवसीय महाधिवेशन को संबोधित कर रहे थे।
इसके पहले महाधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू करने, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को कमलनाथ सरकार के समय तोड़ा गया भोपाल का पत्रकार भवन वापस दिलाने, पत्रकार पेंशन योजना में अधिमान्य होने की शर्त हटाई जाए और आजीवन किया जाए। श्रमजीवी के कार्ड को टोल नाकों पर मान्य कर निःशुल्क किया जाए, सभी जिला मुख्यालयों में पत्रकार भवन के लिए निःशुल्क भूमि आवंटित करने तथा पत्रकार बीमा योजना को उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर निःशुल्क लागू किया जाना शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि उन्होंने पत्रकारों की सभी मांगें सुन ली हैं। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए वे समिति बनाकर विचार विमर्श कर कुछ न कुछ ठोस निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि जब सरकार सबकी बेहतरी की बात करती है तो पत्रकारों को कैसे छोड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद पत्रकार रहे हैं इसलिए वे पत्रकारों की पीड़ा समझते हैं। डॉ मोहन यादव ने बताया कि उन्होंने पहले अखबार फिर चैनल भी निकाला। पहले कहते थे खींचो न तोप न कमान निकालो, अब तो डिजिटल युग में आ गए और पोर्टल का जमाना भी आ गया। मुख्यमंत्री ने प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया की सराहना करते हुए कहा कि कोई संगठन ऐसे ही नहीं चलता और फिर पत्रकारों को एक साथ रखना तो और भी कठिन काम है, उन्होंने श्री भदौरिया से कहा कि आप तो इतने लंबे समय से संगठन पूरी एकता के साथ चला रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पत्रकारिता का रास्ता आसान नहीं इसमें बहुत कष्ट ही कष्ट हैं। पत्रकार अपनी जिंदगी तक दांव पर लगाते हैं।
इसके पहले राज्य विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के बारे में कहा कि श्रमजीवी ने ख्याति और शाख बनाकर रखी है जबकि ऐसे हजारों संगठन हैं जिनके नाम भी कोई नहीं जनता। संघ के प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया की संगठन क्षमता की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता करने वाले लोकतंत्र की यात्रा में बड़ा काम करते हैं।
महाअधिवेशन में मुरैना सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मो. अली, अनिल त्रिपाठी, सुरेश शर्मा, दिलीप सिंह भदौरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, नवनीत काबरा, प्रवीण मिश्रा, राजेन्द्र पुरोहित, महासचिव सुनील त्रिपाठी, कार्यकारी महासचिव सत्यनारायण वैष्णव, रिजवान अहमद सिद्दीकी, शरद जोशी सहित प्रदेश, संभाग, जिलों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में सदस्यगण शामिल थे।
प्रदेश आयोजन प्रभारी राजकुमार दुबे, आयोजन समिति के संयोजक करतार सिंह राजपूत, आयोजन सचिव रामशरण शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
*बैतूल ने की सहभागिता*
इस महाधिवेशन में संघ के बैतूल के श्रमजीवी साथियों ने भी सहभागिता की। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने प्रांता अध्यक्ष शलभ भदोरिया जी से मुलाकात करके बैतूल जिले में हो रहे पत्रकारों पर बगैर जांच के प्रकरण दर्ज करने एवं सुसाइड केस की सीआईडी एवं सीबीआई जांच हेतु मांग पत्र सोपा जिसे प्रांता अध्यक्ष शलभ भदोरिया जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को मांग पत्र सौपकर सीआईडी जाँच के लिये आग्रह किया!