*परिषद के सम्मेलन में जलावर्धन योजना की दरों को लेकर चर्चा*

_*परिषद के सम्मेलन में जलावर्धन योजना की दरों को लेकर चर्चा*_

*कंपनी ने कहा कि हर महीने प्रति कनेक्षन 330 रूपए हो रहा खर्च, परिषद ने तय की 150 रूपए प्रतिमाह की दरें,*

_परिषद का विशेष सम्मेलन, पार्षदों ने कहा 330 रूपए प्रतिमाह जल की दर देना संभव नहीं, नए कनेक्शन का 4000 रूपए भी दो किश्तों में जमा करने का प्रस्ताव पारित।_

सारनी। नगर पालिका परिषद में परिषद के विशेष सम्मेलन का अयोजन बुधवार 29 जनवरी को दोपहर 1 बजे से सभाकक्ष में किया गया। इसमें जलावार्धन योजना के तहत नल कनेक्शनों की दरों पर चर्चा की गई। योजना के तहत लागत अनुसार प्रति कनेक्शन प्रति माह 330 रूपए की दरें संचालन कंपनी ने परिषद के सामने रखी, लेकिन परिषद ने इसे ज्यादा मानते हुए लोगों की सुविधा को देखते हुए 150 रूपए प्रतिमाह तय किया।
परिषद का विशेष सम्मेलन नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगण, नेताप्रतिपक्ष आनंद पिंटिश नागले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की उपस्थिति में बैठक हुई। पूर्व से तय एजेंडे के अनुसार दो बिंदुओं पर चर्चा की गई। संचालन कंपनी लक्ष्मी इंजीनियरिंग प्रा. लि. ने बताया कि ओएंडएम खर्च, विद्युत बिल समेत अन्य खर्च मिलाकर प्रति कनेक्शन 330 रूपए प्रतिमाह का खर्च आ रहा है। परिषद ने कहा कि उक्त दर काफी अधिक है। इसे लेकर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से दर को प्रतिमाह 150 रूपए तय किया गया। पूर्व में यह दर 120 रूपए महीना थी। नवीन कनेक्शन की कनेक्शन राशि 4 हजार रूपए एक मुश्त जमा किए जाने को लेकर भी परिषद ने आपत्ति ली। इसके बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने कहा कि कनेक्शन राशि दो किश्तों में जमा कराई जाएगी। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी सड़कों को पाइप लाइन के लिए नुकसान पहुंचाया गया है उन्हें तत्काल

गुणवत्तापूर्वक सुधारा जाएं। बैठक के दौरान अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि कंपनी सारे लीकेज बंद करें। सभी कनेक्शनों का दोबारा सर्वे करें। इसके बाद ही बिलिंग करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद सारनी में भी कंपनी नल जल योजना के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करें। ताकि यहां आकर शिकायत करने वालों को दिक्कतें ना हों। योजना को लेकर पूरा प्रजेंटशन एमपी यूडीसी के सामुदायिक अधिकारी अमित कुलारे, फील्ड इंजीनियर महेंद्र देशमुख, प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश बडवाईक ने दिया। बैठक में पार्षद छाया अतुलकर, भीम बहादुर थापा, मीना ददन सिंह, किरण झरबड़े, ज्योति नागले, चंद्रा सोनेकर, संगीता मनीष धोटे, प्रवीण सोनी, भावना बंडू माकोड़े, शिवकली बबलू नर्रे, हरिता पाल, रूपलाल बेलवंशी, बेबी ठाकुर, प्रीति सुरेश मानकर, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो. ताहिर अंसारी, मो. जफर अंसारी, रोशनी संदीप झपाटे, महेंद्र भारती, वंदना वामनकर, अनिता बेलवंशी, अजाबराव धोटे, आकाश कुमार पंद्राम, संगीता धुर्वे, बेबी बिंझाड़े, कविता राजेश पटैया, रेखा मायवाड़, रेखा सुनील भलावी, सरिता वागद्रे, दशरथ सिंह जाट समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

*वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर स्थापित होगा सोलर रूफटाप*

इसी दौरान मध्यप्रदेश शाासन नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग के निर्देशन में नगर पालिका सारनी में स्थापित जल शोधन संयंत्र पर पर सोलर रूफटॉप स्थापित किए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई। उक्त सोलर रूफटॉप स्थापना से जल शोधन संयंत्र को भी विद्युत सप्लाई हो सकेंगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.