*भाजपाईयों ने जलाया खड़गे का पुतला*

*भाजपाईयों ने जलाया खड़गे का पुतला*

*महाकुम्भ पर दिए बयान का किया विरोध*

सारनी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा महाकुम्भ पर दिए गए बयान से भाजपाई आग बबूला हैं। भारतीय जनता पार्टी बगडोना मण्डल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मण्डल अध्यक्ष दीपक सिनोटिया के नेतृत्व में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का पुतला दहन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का बयान कि कुंभ में नहाने से गरीबी दूर नही होगी घोर आपत्ति जनक है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ करोड़ो हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। प्रति दिन करोड़ो लोग कुम्भ में स्नान कर पुण्य कमाने प्रयागराज पहुंच रहे है। ऐसे समय मे खड़गे द्वारा कुंभ स्नान पर की गई

टिप्पणी करोड़ो हिंदुओ और सनातन परंपरा का अपमान है। पुतला दहन के मौके पर नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधा चन्द्रा, पार्षद दशरथ सिंह जाट,अजय साकरे, राकेश साहू,ललित यादव,किरण मण्डल,अमित मण्डल,शिव हरि,सन्तोष रघुवंशी,राजेश रजने, समीर मसीद, देवेंद्र सोनी,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.