डायरेक्टर टेक्नीकल के पद पर सुबोध निगम की हुई नियुक्ति।

डायरेक्टर टेक्नीकल के पद पर सुबोध निगम की हुई नियुक्ति। सारनी– मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में लंबे समय से रिक्त चल रहे डायरेक्टर टेक्नीकल की पोस्ट पर मध्यप्रदेश शासन ने सुबोध निगम अतिरिक्त मुख्य अभियंता को नियुक्ति प्रदान की है। मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग के पत्र दिनांक 02 जनवरी 25 के अनुसार यह नियुक्ती तीन वर्ष अथवा 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु जो पहले पूरी होगी। श्री निगम द्वारा 2 जनवरी को अपना नया दायित्व निदेशक तकनीक का पद भार संभाल लिया है।

इस संवाददाता के प्रश्न के उत्तर में श्री निगम ने अपनी प्राथमिकता में बताया कि ताप विद्युत गृहों का समय पर प्लान मेंटनेंस और विद्युत गृहों का व्यापक निष्पादन गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना कर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड को ओर अधिक गौरवान्वित करने का प्रयास करेंगें। 1986 में शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रीवा से मेकेनिकल इंजीनियर की उपाधि प्राप्त कर फाइनेंस में एम बी ए की शिक्षा के साथ ही इनर्जी आडिटर परीक्षा भी उत्तीर्ण करने वाले श्री निगम नें अपनी सेवायें सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी से 1989 में प्रारंभ की है। बाबा मठारदेेव की कृपा से सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के साथ ही संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर में विभिन्न पदो पर कार्य करने के बाद वर्तमान में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड जबलपुर मुख्यालय में प्रबंध निदेशक श्री मनजीत सिंह के कार्य में सहयोग करते रहें। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री निगम ने बताया कि उन्होंने आई आई टी दिल्ली से कंडीशन मानिटरिंग का परीक्षण भी प्राप्त किया है। 35 वर्षीय कमिशनींग, विद्युत गृहों के संचालन, संधारण,मानव संसाधन एवं ई आर पी के क्रियान्वयन का अनुभव मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड को मिलेगा तो निश्चित रूप से हमारी कंपनी नये कीर्तिमान स्थापित कर सकेगी। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष रतन सिंह रघुवंशी , प्रांतीय महामंत्री सुशील शर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने सहित अनेक सदस्यों ने श्री सुबोध निगम को नये दायित्व के लिए बधाई दी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.