सरदार विष्णु सिंह गौंड शासकीय महाविद्यालय बगडोना सारनी में विगत 8 जनवरी को बगडोना कॉलेज की मेन एंट्रेंस पर लगे मधुमक्खी के विशाल छत्ते की वजह से एक अप्रिय घटना हुई।कॉलेज में पढ़ने आए एक छात्र को मधुमक्खियों के झुंड ने इतने जोरदार तरीके से काटा की छात्र 2 दिन अस्पताल में भर्ती रहा।उसके बावजूद आज दिनांक तक भी कॉलेज से मधुमक्खी के छत्ते को नहीं हटाया गया।जब एनएसयूआई के लोग प्राचार्य डॉ रश्मि रजक से इस विषय पर बात करने गए तो उन्होंने ग़ैरज़िम्मेदार तरीक़े से जवाब देते हुए कहा की मैंने वन विभाग से बात की है उन्होंने कहा है जल्द ही इसे हटवा देंगे अब यह प्राकृतिक चीज़ है इसमें मेरा क्या दोष।
इस बात पर जब एनएसयूआई के लोग प्राचार्य से सवाल जवाब करने लगे तो उन्होंने कहा मुझे और भी काम है आप भी अपने काम कीजिए और मुझे भी अपना काम करने दीजिए।प्राचार्य के इस रवैये से छात्र नाखुश नज़र आए इसके पूर्व में भी एनएसयूआई के साथ प्राचार्य दुर्व्यवहार कर चुकी है बार बार इस प्रकार के व्यवहार होने पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।प्राचार्य के ग़ैर ज़िम्मेदार शब्द एवं उनका दुर्व्यवहार एनएसयूआई बिल्कुल बर्दाश नहीं करेगी एवं प्राचार्य से निवेदन किया की जल्द से जल्द आप छत्ते को हटवाये ताकि और कोई बड़ी घटना ना हो जाए अगर प्रचार ऐसा नहीं करती है तो एनएसयूआई जल्द ही कॉलेज में होने वाली तमाम समस्याओं को लेकर बड़े पैमाने पर घेराव एवं विरोध प्रदर्शन करेगी।
*” कॉलेज बिल्डिंग में 3 जगह मधुमक्खी के छत्ते होने एवं एक छात्र को मधुमक्खियों के द्वारा काटने की सूचना मुझे मिली थी उसी उसी विषय में आज जब एनएसयूआई के लोग प्राचार्य से बात करने पहुचे तो उन्होंने गैरजिम्मेदार तरीके से जवाब देते हुए कहा की मैंने वन विभाग से बात की है जल्द ही छत्ता हटवा देंगे यह प्राकृतिक है इसमें मेरी क्या गलती।
इस तरह की बात एक जिम्मेदार पद पर होने के बाद करना मेरी समझ से बाहर है प्राचार्य के रवैये से संगठन के लोग नाराज़ है”*
*रोहन सिंह ठाकुर*
(एनएसयूआई जिला बैतूल)