लाल झंडा कोल माइन मजदूर यूनियन सीटू कार्यालय में मनाया गया मजदूर किसान एकता दिवस

लाल झंडा कोल माइन मजदूर यूनियन सीटू कार्यालय में मनाया गया मजदूर किसान एकता दिवस पाथाखेड़ा क्षेत्र सीटू कार्यालय में अखिल भारतीय हड़ताल के 43 वे वर्षगांठ पर सीटू कार्यालय में मजदूर किसान एकता दिवस के तौर पर मनाया गया लाल झंडा कोल माइन मजदूर यूनियन सीटू के केंद्रीय अध्यक्ष जगदीश डिगरशे ने बताया कि 19 जनवरी 1982 की संयुक्त के 43 वर्षगांठ मना रहे हैं, जो भारत मैं बदलाव की यात्रा मैं एक महत्वपूर्ण कदम था इस दिन ट्रेड यूनियनों द्वारा राष्ट्रीय अभियान समिति के बैनर तले हड़ताल का आव्हान किया गया था किंतु इसमें किसान खेत मज़दूर और आम जनता के अन्य वर्ग पत्र के आधार पर शामिल होगये इस इसलिए

आज की दिन के किसान मजदूर मैत्री दिवस मनाया जाता हैं ,इस मोके और सीटू पाथाखेड़ा के एरिया अध्यक्ष जे विवेकानद महामंत्री गणेश गुजरे सहित कार्यवाहक अध्यक्ष अचिंत डे एरिया समन्वय समिति सदस्य जितेन्द्र निरापुरे और इकाई से ओमकार नागवंशी , रंजीत यादव ,रोहित सूर्यवंशी ,योगेश पवार सहित सीटू कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.