घोड़ाडोंगरी/शाहपुर :- पुनर्वास क्षेत्र चोपना के पुंजी ग्राम मे उज्जवल भक्त की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन पुंजी खेल प्रागण में हुआ। खेल का शुभारंभ 20 अगस्त को हुआ था। फुटबॉल प्रतियोगिता में दर्जनों टीमो ने भाग लिया। रविवार को फाईनल मैच पुंजी और शोभापुर के बीच खेला गया जिसमें ,प्रथम विजेता टीम शोभापुर रही जिन्हें 21 हजार नकद पुरस्कार दिया व द्वितीय रनर टीम पुंजी को 11 हज़ार नकद पुरुस्कार के रूप में प्रदान की गई , बेस्ट प्लेयर व बेस्ट गोल कीपर के भी पुरुस्कृत किया । रेफरी व कार्यकर्ताओं को
स्मृति चिन्ह प्रदान किये। मुख्यअतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य गंगा सज्जन सिंह उइके का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया श्रीमती उइके ने फायनल मैच खेल रहे दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय कर हौसला अफजाई किया और विजयी टीम को पुरस्कृत एवं सम्मानित कर सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी ,मंच का संचालन निहार खराती (शिक्षक) ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता
रामकृष्ण सरकार,जनपद सदस्य प्रदीप विश्वास , भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष स्मिता मंडल, सरपंच अशोक नवड़े, उपसरपंच किशोर विश्वास , समिति अध्यक्ष बसंत डाकुआ, निरंजन मंडल हीरापुर, सपन मिस्त्री , रैफरी बलराम हलदार, निकुंज , सुरेश एवं सभी वरिष्ठ एवं नागरिक गण आदि खिलाड़ी , खेलप्रेमी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।







