शाहपुर : ब्लॉक के सिलपटी गांव में रविवार को धर्म के प्रति आस्था व श्रद्धा का माहौल रहा । गांव के युवा धर्म के प्रति आस्था के चलते 130 किलो मीटर की पैदल यात्रा पूर्ण कर सलकनपुर स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना कर नगर की सुख समृद्धि, अच्छी बारिश, औऱ देश में खुशहाली की कामना करेंगे। सर्वप्रथम ग्रामीणों ने मां खेड़ापति मंदिर में पुजा अर्चना कर आरती की गई ।इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य गंगा सज्जन सिंह उइके ने सभी को तिलक लगाकर
जयकारा लगाकर सभी को विदा किया। पदयात्री दलो ने डीजे बजाकर गिरते पानी में डांस करते हुए एवं जय माता दी बोलकर आगे बढ़ते गए। संतोष वर्मा, रामावतार वर्मा ने बताया कि सिलपटी से मा खेड़ापती पद यात्रा दल और माँ मनोकामना पद यात्रा दल लगातार सत्रह (17) साल से लगातार पद यात्रा पर जा रहे हैं । सिलपटी ग्राम से 150 सदस्यों (महिला एवं पुरुष व
बच्चों सहित) का दल रविवार को सुबह पैदल सलकनपुर के लिए रवाना हुआ। पदयात्रा दाल का जत्था नगर में भ्रमण करता हुआ खेड़ापति मंदिर से गांव के मेंढा तक पहुंचकर ग्रामीणों ने पदयात्रियों को विदाई दी।
सिलपटी से करीब 150 पदयात्री दल रविवार की सुबह सीहोर जिले मे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सलकनपुर के लिए पैदल ही रवाना हुए। यात्रियों के लिए जगह जगह फल, नास्ता पानी की व्यवस्था की गई।








