मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहकों को जूता चप्पल साड़ी एवं पानी की बोतल का वितरण किया गया
शाहपुर ।। जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत झापडी में हाईस्कूल झापडी प्रांगण में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहकों को जूता चप्पल साड़ी एवं पानी की बोतल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्य महिला आयोग की सदस्य गंगा सज्जन सिंह उइके ने सभी महिलाओं एवं ग्रामीणो को देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं व लाडली बहना योजना की विस्तृत जानकारी दी। वही पूर्व विधायक मंगलसिंह धुर्वे ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे बताया।
मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत झापड़ी में लघु समिति 1025 तेंदूपत्ता संग्रहकों को जूता चप्पल साड़ी एवं पानी की बोतल का वितरण किया गया एवं तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में छाता की ₹200 राशि भी भेजी गयी इस दौरान कार्यक्रम में महिला आयोग की पूर्व सदस्य गंगा सज्जन सिंह उइके, पूर्व विधायक जिला पंचायत सदस्य मंगलसिंह धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य विलकीश बारस्कर, विशाल सिंह ठाकुर

पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष,रामप्रसाद काजले सरपंच झापड़ी, राजा उइके सरपंच खापा, वीरेंद्र बारस्कर सरपंच सालीमेट, पप्पू यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष पि.वर्ग मोर्चा , भाजपा नेता लादूराम यादव कैलाश धुर्वे, ओम प्रकाश यादव, बद्रीलाल यादव, प्रेमदास यादव ,संतोष यादव, नोडल अधिकारी राजेंद्र तिवारी समस्त वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित एवं उपवन मंडल अधिकारी मौजूद रहे।







