विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हांडीपानी में ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका वितरण योजना’ के अंतर्गत पात्र तेंदूपत्ता संग्राहक

शाहपुर। रविवार को घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हांडीपानी में ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका वितरण योजना’ के अंतर्गत पात्र तेंदूपत्ता संग्राहक हितग्राही परिवारजनों को हितलाभ सामग्री का वितरण किया, योजनांतर्गत चरण पादुका, साड़ी, पानी की बॉटल एवं छाता हेतु हितग्राहियों के

खाते में सीधा 200 रुपए की राशि प्रदान की गई एवं उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया! गंगा उइके ने भाजपा शासन द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी ग्रामवासियों को बताई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य गंगा सज्जन सिंह उइके एवं विशेष अतिथि सुधीर

गब्बर नायक जनपद सदस्य भौंरा, बंशी शैलूकर जनपद सदस्य हांडीपानी, सरपंच सुगवती कलमें, राजेश कलमें, नेहरू मवासे, रामकिशोर यादव मंत्री भाजपा पि.वर्ग मोर्चा,एसडीओ फारेस्ट अधिकारी, रेंजर एवं कर्मचारी गण व ग्राम के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।