नेतृत्व क्षमता विकसित कर समाज के जिम्मेदार नागरिक बने युवा- चढ़ोकार

परिवार समाज और देश के विकास मे योगदान की आवश्यकता

जितेन्द्र निगम – चिचोली

 

*मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए सामुदायिक नेतृत्व विकास एवं क्षमता संवर्धन के लिए चलाए जा रहे स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के सत्र 2023- 24 का शुभारंभ रविवार को हुआ । इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए चिचोली नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सैयद आरिफ हुसैन एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि शंकर चढ़ोकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।*

*शुभारंभ अवसर पर सीएमओ सैयद आरिफ हुसैन ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी । भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकरराव चढ़ोकार ने नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम को पूर्ण करके छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है जिससे कि वे अपने परिवार ,ग्राम, समाज और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बेहतर तरीके से

काम करते हुए प्रदेश और देश के सर्वांगीण विकास मे अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से इस पाठ्यक्रम को पूरी रुचि के साथ और जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए पूर्ण करने की समझाइश दी। इस अवसर पर जन अभियान परिषद और नवांकुर संस्थाओं के द्वारा ब्लॉक मे चलाएर जा रहे‌ हर घर तिरंगा अभियान का भी शुभारंभ हुआ । छात्र छात्राओं एवं अतिथियों ने उत्कृष्ट विद्यालय के परिसर में

पौधारोपण भी किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के राजेंद्र निगम , सुमित आर्य, स्वप्नील जायसवाल ,मदन मालवी ,प्रेमलता छारले और नवांकुर समिति के रुपेश आर्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।*

Get real time updates directly on you device, subscribe now.